Assembly Election 2023 Live: 'लोग मेरे काम के लिए वोट करेंगे, मुख्यमंत्री के लिए क्यों छोड़ दूं दावा'... सीएम रेस पर बोले गहलोत
Election News: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल दावे कर रहे हैं. इस बीच मौजूदा सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस इस बार कई रेकॉर्ड तोड़ेगी.

Background
Assembly Election 2023 Live Update: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट के साथ संबंधों पर खुलकर बात की है. उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा- "मुझे सचिन पायलट से स्नेह है और हम 'भूलो और माफ करो' के मॉडल पर एक साथ काम कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस फिर से जीत हासिल कर सके.
गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर केवल धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व कार्ड यहां काम नहीं करेगा. उन्होंने हिंदुओं के लिए सबसे ज्यादा काम किया है और उनकी भावनाओं का ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस जीतती है तो पार्टी चुनाव के बाद फैसला करेगी कि अगला सीएम कौन होगा, लेकिन उन्होंने अपने लिए एक मजबूत दावा पेश किया.
'लोगों के लिए जानना जरूरी कि किसे वोट देना है'
अशोक गहलोत ने कहा “लोगों को यह जानने की जरूरत है कि उन्हें किसे वोट देना है. मैं पार्टी के लिए जगह खत्म नहीं कर सकता. अगर मैंने काम किया है और लोग कहते हैं कि सीएम ने अच्छा काम किया है, तो मैं वह जगह क्यों खत्म करूंगा? मैंने पूरी सोच के साथ कहा है कि सीएम का पद मुझे नहीं छोड़ रहा है और भविष्य में भी नहीं छोड़ूंगा.''
'इस बार बदल जाएगी सत्ता परिवर्तन की परंपरा'
राजस्थान में हमेशा पांच साल पर सत्ता बदलती रही है. ऐसे में कांग्रेस फिर से सत्ता में कैसे आएगी के सवाल पर गहलोत ने कहा, मुझे लगता है परंपरा बदल जाएगी. हमने कल्याणकारी योजनाओं और लोगों से जुड़े प्रोजेक्ट पर बहुत अच्छा काम किया है. लोगों का मानना है कि राज्य के इतिहास में ऐसा काम कभी नहीं हुआ. राजस्थान अब हर जगह चर्चा का विषय है, अन्य राज्यों में भी.
अभी सीएम फेस पर बोलने की जरूरत नहीं
कांग्रेस की तरफ से सीएम के चहरे के सवाल पर गहलोत ने कहा, अभी सीएम चेहरे पर बोलने की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी की खासियत है कि एक बार हाईकमान जिसके भी पक्ष में फैसला कर दे, उसे भविष्य में कोई चुनौती नहीं देता.
'सचिन को हमेशा एक बच्चे की तरह देखा है'
सचिन पायलट के साथ रिश्तों पर सीएम ने कहा, सचिन के प्रति मेरा स्नेह है, मैंने पहले ही उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाने की सिफारिश की थी, वह यह जानते हैं. मैंने पायलट को एक बच्चे के रूप में देखा है. हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उनके पिता राजेश पायलट और मैं एक साथ संसद में दाखिल हुए थे. कुछ कारणों से हमारे बीच मतभेद थे, लेकिन 'भूलो और माफ करो' के साथ अब हम आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मिला निमंत्रण तो पीएम मोदी बोले, 'जय सियाराम!...'
MP Assembly Election 2023: टिकट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल में पार्टी कार्यालय के बाहर गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने उज्जैन और इंदौर डिविजन से मेघवाल-सूर्यवंशी समुदाय के किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया है.
#WATCH | Congress workers hold protest outside the party office in Bhopal over ticket distribution for Madhya Pradesh elections
— ANI (@ANI) October 26, 2023
A protestor says, the Congress party has not given election ticket to any person belonging to the Meghwal-Suryavanshi community from Ujjain & Indore… pic.twitter.com/iJWPCgqVC6
Nishikant Dubey: एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुए निशिकांत दुबे
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे गुरुवार (26 अक्टूबर) को लोकसभा एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, दस्तावेजों में सच्चाई है. बता दें कि एथिक्स कमेटी इस मामले की जांच कर रही है.
Nishikant Dubey appears before LS Ethics Committee says "Truth is in the documents"
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/zXAygthWct#NishikantDubey #MahuaMoitra #CashForQueryScam #LokSabhaEthicsCommittee pic.twitter.com/yfTVoAxGtL
Source: IOCL
















