Assembly Election 2022 Live : रिवाबा जडेजा ने साधा AAP पर निशाना, कहा- गुजरात की जनता किसी तीसरे को स्वीकार नहीं करेगी
Assembly Election 2022 Live Updates: कल हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे. राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Background
Assembly Election 2022 Live Updates: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया जिसके बाद चुनाव आयोग ने विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक पदाधिकारियों की उपस्थिति पर प्रतिबंध लगा दिया. अब कल यानी शनिवार को राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. राज्य के नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दो चरणों में मतदान एक और पांच दिसंबर को होंगे. राज्य के नतीजे आठ दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही घोषित होंगे.
रिवाबा ने साधा आप पर निशाना
टिकट मिलने के बाद ही रिवाबा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनकी लहर बस सोशल मीडिया तक ही है. गुजरात की जनता की तीसरे को स्वीकार नहीं करेगी . इसके अलावा रिवाबा ने कहा कि ग्राउंड पर उनका काम जीरो है. गुजरात की जनता ने दिल से सिर्फ बीजेपी को स्वीकार किया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया.
बीजेपी ने 160 तो कांग्रेस ने 46 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
कल बीजेपी ने गुजरात के लिए 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी गुजरात चुनावों के लिए बीजेपी की पहली सूची में शामिल हैं. वहीं कांग्रेस ने गुजरात में 46 और उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं.
Source: IOCL
















