योग की पढ़ाई के लिए बेहद शानदार है ये NAAC A+ विश्वविद्यालय, जानें कौन-कौन से कोर्स हैं मौजूद
Patanjali University: पतंजलि विश्वविद्यालय से छात्र योग की पढ़ाई कर सकते हैं. योग की पढ़ाई के लिए यहां तमाम कोर्स मौजूद हैं.

अगर आपकी भी दिलचस्पी योग में है तो ये खबर आपके बेहद ही ज्यादा काम की है. आज यहां हम आपको बताने जा रहे हैं देश के एक ऐसे विश्वविद्यालय के बारे में जिसे NAAC A + ग्रेड मिला है. साथ ही इस यूनिवर्सिटी में योग पर खासा जोर दिया जाता है. आइए जानते हैं, कौन सी है ये यूनिवर्सिटी और यहां योग से जुड़े कौन-कौन से कोर्स मौजूद हैं.
हम आज बात कर रहे हैं पतंजलि यूनिवर्सिटी की. ये विश्वविद्यालय उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित है. इसकी स्थापना साल 2006 में हुई थी. विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण हैं. इस संस्थान में योग से जुड़े कई कोर्स चलाए जाते हैं. जिनमें बीए विद योग साइंस, बीएससी (ऑनर्स) योग साइंस, पीजी डिप्लोमा इन योग साइंस, एम ए योग साइंस, एमएससी योग साइंस, पीएचडी योग साइंस जैसे कोर्स मौजूद हैं.
बीए योग में 100 सीट
आप इन कोर्स में अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार दाखिला ले सकते हैं. सीट और फीस की बात की जाए तो इस यूनिवर्सिटी में बीए विद योग में कुल 100 सीट हैं. ये कोर्स कुल 3 वर्ष की अवधि का है. सालाना ट्यूशन फीस 22 हजार रुपये है. इसके अलावा हॉस्टल व खर्चे भी होंगे.
किस कोर्स की कितनी ट्यूशन फीस
बीएससी योग साइंस की बात करें तो इस कोर्स की ट्यूशन फीस 27 हजार 500 रुपये है. ये कोर्स भी तीन साल की अवधि का है और कुल 100 सीटें हैं. ट्यूशन फीस के अलावा अन्य भी कई शुल्क आपको देने होंगे. पीजी डिप्लोमा इन योग साइंस एक साल का कोर्स है जिसके लिए कुल 30 सीटें हैं. इस कोर्स के लिए सालाना 33 हजार रुपये की ट्यूशन फीस देनी होगी. उधर, एम ए योग और एमएससी योग के लिए स्टूडेंट्स को 27 हजार 500 रुपये ट्यूशन फीस देनी होगी. ये दोनों कोर्स दो-दो साल की अवधि के हैं. एम ए 80 तो एमएससी में 50 सीटें हैं.
कितनी है टोटल फीस
हॉस्टल, एग्जाम, यूनिफार्म, लैब फीस, कॉशन मनी, मेस फीस व अन्य मिलाकर बीए विद योग करने वाले छात्रों को 1,05,500 फीस देनी होगी. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने वाले छात्रों को 1,16,500 फीस अदा करनी होगी. जबकि बीएससी योग, एम ए योग और एमएससी योग करने वाले स्टूडेंट्स को 111000 फीस देनी होगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए छात्र आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























