एक्सप्लोरर
Advertisement
MPHC Recruitment 2024: इस प्रदेश की हाईकोर्ट में निकली जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट की भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
जूनियर न्यायिक सहायक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 6-7 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी होने की संभावना है।
MPHC JJA Recruitment 2024: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के 40पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस तिथि के भीतर ही फीस जमा करने के साथ ही आवेदन करना होगा. चूंकि आवेदन के लिए सिर्फ दस दिन बचेंं हैं, इसलिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया हम बताते हैं.
ये कर सकेंगे आवेदन
जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशंस में एक साल का डिप्लोमा होना भी जरूरी है.
भर्ती को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in/recruitment-result पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणियों/अन्य राज्य के आवेदकों को 943.40 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 743.40 रुपये फीस देनी होगी. इस फीस को जमा करने के बाद ही फॉर्म जमा होगा और उसके बाद ही आवेदन को कंप्लीट माना जाएगा.
हिन्दी व अंग्रेजी में शॉर्टहैंड व टाइपिंग जरूरी
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ शॉर्टहैंड एंड टाइपराइटिंग परीक्षा से अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में टाइपराइटिंग परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (MP-IT) से वैध सीपीसीटी स्कोर कार्ड प्राप्त होने पर भी आवेदन कर सकेंगे.
भर्ती के लिए यहां करें आवेदन
जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा. होमपेज पर रिक्रूटमेंट/रिजल्ट टैब पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र यहां क्लिक करें सेक्शन पर क्लिक करना होगा. पंजीकरण करने के बाद आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं. फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें. सब्मिट करने के बाद भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर जरूर लेकर रख लें ताकि जरूरत पड़ने पर परेशानी का सामना न करना पड़े.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion