UPPSC ने एग्रीकल्चर सर्विस मेन्स परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी किया, 1393 उम्मीदवार हैं एलिजिबल
UPPSC ने कंबाइंड स्टेट एग्रीकल्चर सर्विस मेन्स परीक्षा 2020 के लिए एलिजिबल कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट एग्रीकल्चर सर्विस मेन्स परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एलिजिबल कैंडिडेट्स की लिस्ट चेक कर सकते हैं.आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, मुख्य परीक्षा 11 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली है. कुल 1393 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई घोषित किया गया है.
प्रिलिमनरी परीक्षा 1 अगस्त को की गई थी आयोजित
प्रिलिमनरी परीक्षा 1 अगस्त को राज्य के तीन जिलों- प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की गई थी. कुल 73792 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 38045 आवेदक प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.
मेन्स नोटिफिकेशन कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, “कंबाइंड स्टेट एग्रीकल्चर सर्विस (मेन्स) परीक्षा-2020 के लिए एलिजिबल उम्मीदवारों की लिस्ट” पर क्लिक करें.
- नोटिफिकेशन स्क्रीन पर आज जाएगा.
- नोटिफिकेशन चेक करें और डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.
564 पदों पर होगी भर्ती
गौरतलब है कि आयोग का लक्ष्य 44,900-1,42,400 रुपये के वेतनमान पर कृषि सेवा परीक्षा 2020 के माध्यम से कुल 564 खाली पदों पर भर्ती करनी है. नियुक्ति के लिए चयन उम्मीदवारों द्वारा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. इनमें से कुछ पदों पर रिक्रूटमेंट ऐसे पदों के लिए संबंधित सर्विस रूल्स के प्रावधान के अनुसार लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























