University Of Allahabad: इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीजीएटी-2 समेत बीएड एमएड का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी जानें डिटेल्स
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बीएड एमएड समेत पीजीएटी-2 की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स इसे यहाँ चेक कर सकते हैं.

University Of Allahabad BEd MEd Entrance Exam: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने पीजीएटी-2 और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम को घोषित कर दिया. ये परीक्षाएं 1 से 5 अक्तूबर 2020 तक दो पालियों में आयोजित की जायेंगी. पहली पाली 9.30 से 11.30 बजे और दूसरी पाली 2 से 4 बजे तक होगी. एक अक्तूबर को 9.30 से 11.30 बजे की पहली पाली में बीएड, एमए वुमेन स्टडीज व एमएससी इन बायोइन्फार्मेटिक्स की परीक्षा होगी. अन्य विषयों का संक्षिप्त कार्यक्रम नीचे दिया गया है.
इलाहाबाद विश्वविदयालय प्रवेश परीक्षा प्रोग्राम
इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीजीएटी-2 और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज का प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल नीचे दी गई टेबल में दिया गया है. परन्तु कैंडिडेट्स प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट से अवश्य मिलान कर लें.
| दिनांक | प्रथम पाली {9.30 से 11.30 बजे} | द्वितीय पाली { 2 से 4 बजे} |
| 1 अक्टूबर 2020 | बीएड, एमए वुमेन स्टडीज व एमएससी इन बायोइन्फार्मेटिक्स | एमबीए/एमबीए आरडी, एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन, एमएससी कृषि विज्ञान (कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान), एमएड, एमए इन फिल्म थियेटर व एमएससी बायोटेक्नोलॉजी |
| 3 अक्टूबर 2020 | एप्लाइड जियोलॉजी (अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस), एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल जुलॉजी एंड एंटोमोलॉजी), एमटेक इन अर्थ साइंस सिस्टम, एमए इन मास कम्युनिकेशन, एमएफए, एमएससी बायोकेमेस्ट्री व एमएससी टेक्सटाइल एंड अपेरल डिजाइन | एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल बॉटनी), एमपीएड, एमएससी एनवायरमेंट साइंस, एमएससी डिजाइन एंड इनोवेशन इन रूरल टेक्नोलॉजी, एमएससी इन मैटेरियल साइंस, मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज |
| 4 अक्टूबर 2020 | बीएसए, एमसीए | बीए इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, बीवोक इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, दो वर्षीय एडवांस्ड डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, एमवोक इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, व पीजीडीसीए |
| 5 अक्टूबर 2020 | बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी न्यूट्रिशनल साइंस | बीवोक इन मीडिया स्टडीज व एमवोक इन मीडिया स्टडीज |
नोट: इलाहाबाद विश्वविदयालय ने स्नातक एवं विधि की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही जारी हो चुका है. परीक्षाएं 11 शहरों के 104 केंद्रों पर हो रही हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















