NTA कल जारी करेगा UGC NET फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड, यहां देखें स्टेप्स
UGC NET 2022: एनटीए द्वारा यूजीसी नेट फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल जारी कर दिए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे.

UGC NET Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET Phase 2) के लिए प्रवेश पत्र 16 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार (UGC NET 2022 Phase 2 Admit Card) आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in से इन्हें डाउनलोड कर पाएंगे.
यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 का दूसरा फेज 20 से 30 सितंबर के लिए निर्धारित है, जिसके लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा 16 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का इस्तेमाल कर के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट 2022 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 13 सितंबर 2022 को जारी कर दी थीं. UGC NET 2022 के लिए दूसरे चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर के मध्य आयोजित होगी. इस पहले ये परीक्षा 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को होनी थी.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
- एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने की तिथि: 13 सितंबर 2022
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 16 सितंबर 2022
- परीक्षा की तिथि: 20 से 30 सितंबर 2022 के मध्य
इन स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार यहां मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें और लॉगिन करें.
- स्टेप 4: अब छात्र की स्क्रीन पर उसका एडमिट कार्ड आ जाएगा.
- स्टेप 5: इसके बाद छात्र एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में छात्र एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
SSA Chandigarh Recruitment 2022: प्राइमरी टीचर के पद पर निकली वैकेंसी, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL























