School Leave: दिसंबर में तो कम मिलीं छुट्टियां, पर आपको पता है जनवरी में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
School Holidays: दिसंबर महीने में तो बहुत कम छुट्टियां मिली लेकिन नये साल के पहले महीने यानी जनवरी 2023 में स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे और पड़ेंगे कितने संडे, यहां देखिए पूरी लिस्ट.

School Holidays in January 2023: इस जाते हुए साल के आखिरी महीने में बहुत कम छुट्टियां मिली. मोटे तौर पर एक क्रिसमस की छुट्टी थी 25 दिसंबर को वो भी रविवार के दिन पड़ने से ये भी चली गई. हालांकि इस महीने के अंत में बहुत से स्कूलों में विंटर वैकेशन शुरू हो जाते हैं तो इस लिहाज से स्टूडेंट्स को ज्यादा छुट्टियां मिल जाती हैं. ज्यादातर स्कूलों में क्रिसमस के पहले ही और कुछ में उसके बाद से सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं. ये तो था जाते हुए साल का हाल अब जानते हैं कि नये साल के पहले महीने में यानी जनवरी में कितनी छुट्टियां मिलेंगी.
जनवरी में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
छुट्टियों का ये सूखा जनवरी महीने में भी खत्म नहीं होगा. सर्दियों की छुट्टियों के अलावा इस महीने में केवल एक छुट्टी पड़ेगी और वो है 14 जनवरी 2023 की. इस दिन मकर संक्रांति होने से स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा छात्रों को केवल रविवार का सहारा है. कुछ जगहों पर 1 जनवरी से स्कूल खुल जाते हैं लेकिन इस बार एक को रविवार है तो स्कूल 2 से खुलेंगे. इसके अलावा ये रहेगा छुट्टियों का हाल.
जनवरी 2023 में छुट्टियां
01 जनवरी 2023 – रविवार
08 जनवरी 2023 – रविवार
14 जनवरी 2023 – मकर संक्रांति
15 जनवरी 2023 – रविवार
22 जनवरी 2023 – रविवार
29 जनवरी 2023 – रविवार
इन दो छुट्टियों को कर सकते हैं कंबाइन
14 को मकर संक्रांति पड़ने से इसे अगले दिन संडे के साथ कंबाइन करके दो दिन की छुट्टी एक साथ ली जी सकती है. हालांकि जिन ऑफिस या स्कूल में फाइव डेज़ वीक होता है वहां मोटे तौर पर ये छुट्टी भी नहीं मिलेगी. इसी तरह रिपब्लिक डे यानी गणतंत्र दिवस गुरुवार को है. इस दिन स्कूलों में सेलिब्रेशन होता है और कुछ ऑफिस बंद रहते हैं. पर इसे भी छुट्टी के तौर पर नहीं गिना जा सकता. कुल मिलाकर इस महीने में छुट्टियां न के बराबर हैं.
यह भी पढ़ें: UGC ने लांच किया नया करिकुलम फ्रेमवर्क
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















