UP Board Toppers 2025: यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप
UPMSP UP Board 10th 12th Toppers 2025 List: यूपी बोर्ड ने आज 10वीं क्लास और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है.

UP Board 10th 12th Toppers 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. 10वीं क्लास में 90.11% छात्र पास हुए हैं. इस बार इंटर में कुल 81.15% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. यूपी बोर्ड के साथ-साथ पूरे प्रदेश को जिस लिस्ट का बेसब्री से इंतजार था, वो अब सामने आ चुकी है. छात्र रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा ABP Live पर भी नतीजे देख सकते हैं.
किसने किया टॉप
हाई स्कूल की बात करें तो यश प्रताप सिंह ने परीक्षा में टॉप किया है. अंशी, अभिषेक कुमार यादव को एग्जाम में दूसरी रैंक मिली है. जबकि रितु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे हैं. उधर इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप किया है प्रयागराज की महक जायसवाल ने. महक ने कठिन मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है और पूरे राज्य में अपने जिले का नाम रोशन किया है.
10वीं के टॉपर्स
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के नतीजों के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. इस बार कई जिलों के होनहार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर टॉप-3 में अपनी जगह बनाई है.
- यश प्रताप सिंह (जालौन) - 97.83%
- अंशी (इटावा) - 97.67%
- अभिषेक कुमार यादव (बाराबंकी) - 97.67%
- ऋतु गर्ग (मुरादाबाद) - 97.50%
- अर्पित वर्मा (सीतापुर) - 97.50%
- सिमरन गुप्ता (जालौन) - 97.50%
12वीं के टॉपर्स
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है, जिसमें कुल पास प्रतिशत 81.15% रहा. इस वर्ष कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और टॉप पोजीशन में जगह बनाई.
- महक जायसवाल (प्रयागराज) - 97.20%
- साक्षी (अमरोहा) - 96.80%
- आदर्श यादव (सुल्तानपुर) - 96.80%
- शिवानी सिंह (प्रयागराज) - 96.80%
- अनुष्का सिंह (कौशाम्बी) - 96.80%
- मोहिनी (इटावा) - 96.40%
यह भी पढ़ें- पिछले साल की तुलना में कैसा रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां जान लें किस साल कितने बच्चे हुए पास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI