एमसीसी आज जारी करेगा नीट पीजी स्पेशल राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट, उम्मीदवार ऐसे देख सकेंगे नतीजे
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET PG काउंसलिंग 2022 स्पेशल राउंड के नतीजे आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करेगा.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा आज नीट पीजी स्पेशल राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. ये परिणाम मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी काउंसलिंग 2022 स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग 2021 मॉप अप राउंड के नतीजों की समीक्षा की. सुप्रीम कोर्ट ने 146 नई सीट पर काउंसलिंग के लिए स्पेशल राउंड आयोजित करने और दूसरे राउंड में अखिल भारतीय कोटा या राज्य कोटा में शामिल होने वाले छात्रों को इसमें भाग लेने की अनुमति प्रदान की. कोर्ट द्वारा दिए निर्देश के बाद एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी किया और नए शेड्यूल के तहत स्पेशल राउंड की काउंसलिंग आयोजित की गई. जिसके आज परिणाम घोषित किए जाएंगे.
नीट पीजी काउंसलिंग 2022 स्पेशल राउंड के परिणाम घोषित होने के बाद ऐसे करें चेक
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर, NEET PG काउंसलिंग 2022 स्पेशल राउंड रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
- चरण 4: इसके बाद अपने क्रेडेंशियल डालें और लॉगिन करें.
- चरण 5: अब नीट पीजी काउंसलिंग 2022 स्पेशल राउंड के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
- चरण 6: इसके बाद उम्मीदवार नीट पीजी काउंसलिंग 2022 स्पेशल राउंड रिजल्ट डाउनलोड करें.
- चरण 7: उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें.
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
टेरिटोरियल आर्मी में नौकरी का शानदार मौका, ग्रेजुएट उम्मीदवार करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















