दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानें पूरी डीटेल
चयन की प्रक्रिया में शारीरिक मानदंड का भी खासा ख्याल रखा जाएगा, क्योंकि पुरुषों और महिलाओं उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानदंड और दक्षता के आधार पर ही चयन किया जाएगा

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) ने 554 पदों पर आवेदन मंगाए हैं. इस पद पर नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर से शुरू हो रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 13 नवंबर 2019 रखी गई है.
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल निर्धारित की गई है. आवदेन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यताओं की बात करें तो मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होनी चाहिए. इसके अलावा टाइपिंग का भी ज्ञान उम्मीदवारों से वांछित है. उम्मीदवारों की टाइपिंग कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 और हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
आवेदन की तारीख और पदों की संख्या
इन पदों के लिए आवेदन करने की तारीख 14 अक्टूबर, 2019 से शुरू जाएगी, जिसकी आखिरी तारीख 13 नवंबर, 2019 निर्धारित है. इन पदों के लिए 372 पुरुषों और 182 महिलाओं का चयन होगा. जिसमें पुरुषों के लिए अनारक्षित श्रेणी में 140, ईडब्ल्यूएस श्रेणी 37, ओबीसी श्रेणी 86, एससी श्रेणी 56, एसटी श्रेणी 53 पद निर्धारित किए गए हैं. वहीं महिलाओं के लिए कुल पदों की संख्या 182 निर्धारित की गई है. इन पदों में अनारक्षित श्रेणी 69, ईडब्ल्यूएस श्रेणी 18, ओबीसी श्रेणी 42, एससी श्रेणी 27 और एसटी श्रेणी 26 पद निर्धारित हैं.
चयन की प्रक्रिया में शारीरिक मानदंड का भी खासा ख्याल रखा जाएगा, क्योंकि पुरुषों और महिलाओं के लिए शारीरिक मानदंड और दक्षता के आधार पर ही चयन किया जाएगा.
आवेदन के लिए वेबसाइट http://delhipolice.nic.in पर लॉगइन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























