MCI ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करते हुए कहा- और नहीं टाली जा सकती NEET परीक्षा 2020
Medical Council Of India ने अपना पक्ष साफ करते हुए कहा कि अगर अब NEET परीक्षा और टाली गई तो पूरा एकेडमिक कैलेंडर बहुत ज्यादा बिगड़ जाएगा.

No Postponement Of NEET Says MCI: मेडिकल काउंसिल ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करते हुए कहा कि नीट परीक्षा 2020 को और नहीं टाला जा सकता. अब अगर परीक्षा टली तो पूरा एकेडमिक कैलेंडर इस कदर बिगड़ जाएगा कि उसे ठीक करना संभव नहीं होगा. यही नहीं इस साल के एकेडमिक कैलेंडर के बिगड़ जाने से आने वाले सालों के एकेडमिक कैलेंडर पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा क्योंकि सभी साल एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं.
एमसीआई ने यह भी कहा कि इस साल के माहौल को देखते हुए विदेश में एक भी एग्जाम सेंटर नहीं बनाए गए हैं क्योंकि नीट जैसी परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर सेट करना कोई एक दो दिन का काम नहीं है. इसके लिए कम से कम पूरा साल चाहिए होता है.
एक साथ एक शिफ्ट में होगी परीक्षा
नीट परीक्षा 2020 के विषय में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि इस कॉमन एडमिशन टेस्ट को एक साथ पूरे देश में एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा ताकि पेपर लीक जैसी कोई समस्या न हो और यूनिफॉर्मिटी भी मेंटेन की जा सके. एजेंसी ने आगे कहा कि पेपर की पवित्रता बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि परीक्षा सभी के लिए एक साथ आयोजित हो.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूनिफॉर्मिटी मेंटेन करने के लिए नीट परीक्षा ऑनलाइन की जगह पेन-पेपर मोड में आयोजित कराई जाएगी. हालांकि जेईई मेन परीक्षा 01 सितंबर से 06 सितंबर के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड्स में आयोजित होगी. एफिडेविट में आगे कहा गया है कि, " प्रश्न पत्र और अन्य परीक्षा सामग्री एनटीए मुख्यालय से विभिन्न शहरों में बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाई जानी है, यह समय पर और सुरक्षित पहुंचे इसके लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाने की आवश्यकता होगी." सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि नीट परीक्षा अब और नहीं टाली जाएगी और पूरे देश में एक साथ 13 सितंबर को आयोजित होगी. इसके लिए एनटीए पहले ही एसओपी भी रिलीज कर चुका है.
BPSC Recruitment 2020: बीपीएससी ने फैकल्टी के पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई IAS Success Story: कभी इंजीनयरिंग में हो गए थे रिजेक्ट फिर ऐसे बने ऋषि राज UPSC टॉपरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















