नेशनल पीजी कॉलेज में एडमिशन का बड़ा अपडेट, बीकॉम ऑनर्स और बीबीए समेत 7 कोर्स की मेरिट लिस्ट जारी
नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ ने बीकॉम ऑनर्स, बीबीए समेत 7 कोर्स की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. एमए और एमकॉम की काउंसलिंग 21 जुलाई तक चलेगी.

लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. कॉलेज प्रशासन ने बीकॉम ऑनर्स, बीबीए और अन्य प्रमुख कोर्सेस के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. कुल 7 कोर्स की मेरिट लिस्ट एक साथ घोषित की गई है, जिसमें छात्रों को दाखिले के लिए जरूरी सभी जानकारी भी दी गई है.
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीसीए, बीएससी मैथ्स, बीएससी बायो, बीए (ऑनर्स) और बीकॉम (ऑनर्स) जैसे कोर्सेस के लिए मेरिट लिस्ट घोषित की गई है. इन सभी कोर्सेस में प्रवेश प्रवेश परीक्षा के आधार पर हो रहा है. मेरिट लिस्ट कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. चयनित छात्रों को काउंसलिंग के लिए तय तारीखों पर दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा.
एमए और एमकॉम की काउंसलिंग भी शुरू
परास्नातक स्तर के कोर्सेस एमए और एमकॉम के लिए भी प्रक्रिया तेज हो गई है. इन कोर्सेस की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है और 21 जुलाई तक काउंसलिंग चलेगी. इस दौरान चयनित छात्र कॉलेज में पहुंचकर जरूरी कागजात दिखाकर दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
काउंसलिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय पर कॉलेज पहुंचे और सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाएं.
ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड
पीजी कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
जो छात्र अभी तक पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए भी अच्छी खबर है. 21 जुलाई तक आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. ऐसे छात्र जो MA, MCom या अन्य परास्नातक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
बीए में दाखिले का दूसरा दिन, 115 छात्राओं ने पूरा किया एडमिशन
बीए कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया भी जोरों पर है. दूसरे दिन 115 छात्राओं ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली. कॉलेज में इस बार बीए की सीटों के लिए भी अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है. कॉलेज प्रशासन के अनुसार, छात्रों को बिना किसी तकनीकी दिक्कत के एडमिशन मिल रहा है.
अवध गर्ल्स कॉलेज में भी बीकॉम और एमकॉम के सीधे एडमिशन
लखनऊ के ही अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में भी स्नातक स्तर के कोर्सेस के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं. यहां बीकॉम और एमकॉम में सीधे प्रवेश की सुविधा दी जा रही है, यानी यहां बिना एंट्रेंस परीक्षा के मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलेगा.
छात्रों के लिए जरूरी सूचना
कॉलेज ने स्पष्ट किया है कि चयनित छात्रों को अपने नाम सही से जांचकर ही फॉर्म भरना चाहिए. दस्तावेजों की जांच के दौरान कोई गलती पाई गई तो प्रवेश निरस्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

