MP12th Result 2021 Live: MP बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम किया गया जारी, 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट
MP Board MPBSE 12th Result 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

Background
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज दोपहर 12 बजे MPBSE कक्षा 12 का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर अपना एमपी 12वीं रिजल्ट 2021 चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
7.5 लाख एमपी 12वीं के छात्रों का रिजल्ट आज घोषित होगा
MPBSE के प्रेस स्टेटमेंट के अनुसार कक्षा 12 की परीक्षा के लिए लगभग 7.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य बोर्ड ने कोविड 19 महामारी के कारण कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी थी और आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणाम तैयार करने का निर्णय लिया था. राज्य सरकार ने ये भी कहा है कि जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे , वे रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
DU Result 2021: डीयू ने रिकॉर्ड 28 दिनों के भीतर जारी किया फाइनल ईयर का रिजल्ट
CLAT 2021: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 का परिणाम जारी, आज से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
MP Board 12th Result 2021: एमपी बोर्ड 12वीं के परिणाम में 52% छात्र फर्स्ट डिविजन में हुए पास
जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक 52 परसेंट छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं. वहीं 40 प्रतिशत स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन में पास घोषित किए गए हैं जबकि 7 परसेंट छात्र थर्ड डिविजन में पास डिक्लेयर किए गए हैं. इस बार बोर्ड ने किसी भी स्टूडेंट को फेल नहीं किया है.
MP Board 12th Result 2021: स्पेशल एग्जाम के लिए 1 अगस्त को खुलेगी आवेदन विंडो
एमपी बोर्ड ने कहा है कि स्पेशल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन विंडो 1 अगस्त को खुलेगी और 10 अगस्त को बंद होगी. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
Source: IOCL






















