MP Board 12th Result 2020: एमपी बोर्ड 12वीं की मार्कशीट से संबंधित कुछ जरूरी जानकारियां पढ़ें यहां
मध्य प्रदेश बोर्ड बारहवीं का परीक्षा परिणाम बस कुछ ही देर में डिक्लेयर होने वाला है. कई बार रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद स्टूडेंट्स की मार्कशीट्स में कुछ गड़बड़ियां दिखती हैं. आइये जानते हैं इन्हें कैसे दूर करें.

MP Board Class 12th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज तीन बजे तक घोषित किया जाएगा. लंबे समय से इंतजार में बैठे स्टूडेंट्स को अंततः आज परिणाम देखने को मिलेंगे. रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद प्रोविज़नल मार्कशीट तो इंटरनेट से पायी जा सकती है पर ओरिज़नल मार्कशीट के लिए स्टूडेंट्स को कुछ समय इंतजार करना होगा. कई बार स्टूडेंट्स की मार्कशीट में कुछ समस्याएं आ जाती हैं जिन्हें लेकर स्टूडेंट्स खासे परेशान हो जाते हैं. आज हम आपसे ऐसी ही कुछ आम समस्याएं शेयर करेंगे जो स्टूडेंट्स को कई बार मार्कशीट में देखने को मिलती हैं.
एमपी बोर्ड बारहवीं की मार्कशीट पर दिए डिटेल्स -
एमपी बोर्ड की मार्कशीट पर नीचे दिए डिटेल्स होते हैं. एक बार डाउनलोड करने से पहले चेक कर लें कि आपकी मार्कशीट में कहीं कोई गलती तो नहीं रह गयी है. सेंटर कोड, स्कूल कोड, इनरोलमेंट नंबर, रेग्यूलर/प्राइवेट, एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर, स्टूडेंट का नाम, स्टूडेंट की मां का नाम, स्टूडेंट के पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, सब्जेक्ट कोड, सब्जेक्ट नेम, थ्योरी के मार्क्स, प्रैक्टिकल/इंटर्नल मार्क्स, टोटल मार्क्स, रिमार्क्स, ग्रेंड टोटल. इनमें से कुछ भी प्रिंट न हो या गलत प्रिंट हो तो तुरंत इसकी सूचना स्कूल को दें.
क्या करें अगर मार्कशीट में हो कुछ गलत प्रिंट -
मार्कशीट में हुई किसी भी प्रकार की गलती को ठीक कराने के लिए आपको अपने स्कूल या बोर्ड से संपर्क करना होगा. यह होती प्रिंटिंग मिस्टेक है पर उसे सुधारने की अथॉरिटी इन्हीं दोनों के पास होती है. इसके लिए आपको बकायदा एप्लीकेशन देना होगा और समय-समय पर स्कूल से संपर्क करते रहें कि प्रक्रिया कहां तक पहुंची. यह प्रक्रिया थोड़ी लंबी है और कोरोना काल में और भी लंबी हो सकती है. यहां यह भी बताना जरूरी है कि अगर आपकी मार्कशीट में SUPTH लिखा हो तो उसका क्या मतलब होता है. एसयूपीटीएच, जिस विषय के आगे रिमार्क में लिखा होता है इसका मतलब होता है कि आपको इस विषय में सप्लीमेंट्री एग्जाम देना है.
क्या करें अगर खो जाए मार्कशीट -
ऐसी स्थिति में जब आपकी मार्कशीट चोरी हो जाती है या खो जाती है तो आप डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको mpbse.mponline.gov.in नामक वेबसाइट पर जाना होगा. यह माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट है. यहां बतायी गयी प्रक्रिया फॉलो करके आप डुप्लीकेट मार्कशीट कुछ समय में पा सकते हैं.
Maharashtra Board 10th Result: कब जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपेडट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI