भारत में UPSC तो नेपाल में क्या है? यहां IAS अधिकारी बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है?
नेपाल में IAS जैसी नौकरी पाना चाहते हैं तो पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास करनी होती है. सफल उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी और कई सुविधाएं मिलती हैं.

अगर भारत में IAS बनने का सपना देखने वाले युवा UPSC की परीक्षा देते हैं, तो नेपाल में भी वैसी ही एक सेवा मौजूद है, जिसे नेपाल एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (NAS) कहा जाता है. इसे वहां की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में गिना जाता है. नेपाल में IAS जैसे अधिकारी बनने के लिए युवाओं को पब्लिक सर्विस कमीशन (PSC) की कठिन परीक्षा पास करनी होती है. इस परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को प्रशासनिक अधिकारी की पोस्ट मिलती है और वे देश की नीतियों और प्रशासनिक व्यवस्था को संभालते हैं.
नेपाल में IAS जैसे अधिकारी कैसे बनें?
नेपाल में IAS जैसे अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले पब्लिक सर्विस कमीशन (PSC) की परीक्षा देनी होती है. यह परीक्षा पूरी तरह से योग्यता और पारदर्शिता पर आधारित होती है. इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों शामिल होते हैं. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, भाषा और प्रशासनिक विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
जो अभ्यर्थी दोनों चरणों में सफल होते हैं, उन्हें नेपाल एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (NAS) में अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जाता है. इस तरह से कहा जा सकता है कि यह प्रक्रिया भारत के UPSC से काफी मिलती-जुलती है, बस नाम और ढांचा अलग है.
योग्यता क्या चाहिए?
इस प्रतिष्ठित नौकरी के लिए उम्मीदवारों का स्नातक (Graduation) पास होना जरूरी है. डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए. साथ ही, उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को उम्र में कुछ छूट भी दी जाती है.
सैलरी और सुविधाएं
नेपाल में प्रशासनिक अधिकारी बनने के बाद आकर्षक वेतन और कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. एक अधिकारी की शुरुआती सैलरी करीब 45,000 नेपाली रुपये प्रति माह होती है, जो समय और प्रमोशन के साथ 1 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. इसके अलावा, सरकारी घर, गाड़ी, सुरक्षा और मेडिकल सुविधाएं भी दी जाती हैं. रिटायरमेंट के बाद पेंशन और अन्य लाभ भी सुनिश्चित किए जाते हैं.
ये होती हैं जिम्मेदारियां
भारत में IAS की तरह ही, नेपाल में NAS अधिकारी देश की नीतियों को लागू करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और विकास योजनाओं की निगरानी करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इन अधिकारियों को जिलों और मंत्रालयों में अलग-अलग पदों पर भेजा जाता है. वहीं, आपदा प्रबंधन और जनता की समस्याओं का समाधान करना भी उनकी जिम्मेदारी होती है.
यह भी पढ़ें - BPSC Exam: BPSC 71वीं प्रीलिम्स कल, देर से पहुंचे तो नहीं मिलेगी एंट्री; नियम तोड़े तो 5 साल का बैन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















