एक्सप्लोरर
Kerala SSLC exam 2020: केरल बोर्ड एसएसएलसी & 12वीं (प्लस टू) परीक्षा की तिथि जारी, यहाँ करें चेक
केरल बोर्ड ने दसवीं और 12वीं क्लास की परीक्षा की नई तारीखें घोषित कर दी हैं. अब ये परीक्षाएं 26 मई से 29 मई के मध्य आयोजित की जाएगी

Kerala SSLC exam 2020: केरल शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 26 मई से 29 मई के मध्य आयोजित करवाई जाएगी. केरल बोर्ड की एसएसएलसी की शेष बचे विषयों की परीक्षाएं 26 मई 2020 से शुरू होंगीं तथा 28 मई को संपन्न होगी. 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं 26 मई से 30 मई तक होगी. मैथ विषय की परीक्षा 26 मई को होगी जबकि केमिस्ट्री की परीक्षा 27 मई को और फिजिक्स की परीक्षा 28 मई 2020 को आयोजित की जाएगी. आपको बतादें कि केरल बोर्ड की एसएसएलसी (10वीं) परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू हुई थी परन्तु कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण ये परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थी. जिन विषयों की परीक्षाएं शेष बच गई थी अब वे 26 मई से शुरू कर दी जायेगी. केरल बोर्ड के कक्षा 10वीं & 12वीं की परीक्षाओं में करीब 4.2 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं सेकेंड शिफ्ट में जबकि 12 वीं की परीक्षाएं फर्स्ट शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. केरल के शिक्षा मंत्री के अनुसार एसएसएलसी परीक्षा का मूल्यांकन पहले ही 13 मई से शुरू हो चुका है. अब कहा जा रहा है कि इन परीक्षाओं का रिजल्ट जून के आखिरी सप्ताह में जारी किये जायेंगे. केरल बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम
- 26 मई 2020 – गणित
- 27 मई 2020 - फिजिक्स
- 28 मई 2020 - केमिस्ट्री
- 26 मई 2020 - एंटरप्रन्योरशिप डेवलपमेंट (Entrepreneurship Development, VHSE)।
- 27 मई 2020 - बायोलॉजी / जीयोग्राफी / संस्कृत शास्त्र / इलेक्ट्रॉनिक्स / कम्यूनिकेटिव इंग्लिश / स्टैट / पार्ट 3 भाषा.
- 28 मई 2020 - बिजनेस स्टडीज / साइकोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक सर्विस टेक्नोलॉजी (पुरानी) / इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम.
- 29 मई 2020 - इतिहास / इस्लामिक इतिहास और संस्कृति / कंप्यूटर एप्लीकेशन / होम साइंस / कंप्यूटर साइंस.
- 30 मई 2020 – मैथ्स / पोल साइंस / जर्नलिज्म.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























