राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पद पर निकली बंपर भर्तियां, स्पोर्ट्स कोटा के माध्यम से होगा चयन
स्पोर्ट्स कोटा के तहत राज्स्थान पुलिस में 5060 पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकली हैं. ऑनलाइन करने हैं आवेदन, यहां पढ़ें पूरी खबर

Rajasthan Police Constable Recruitment 2020: राजस्थान पुलिस ने एक बार फिर से पुलिस कांस्टेबल के पद पर वैकेंसीज निकाली हैं. पर इस बार यह भर्तियां स्पोर्ट्स कोटा के तहत होंगी. यानी आवेदन स्पोर्ट्स पर्सन से मांगे गये हैं. ज्ञात हो कि पांच हजार से ज्यादा पद इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जायेंगे. इन पदों पर चयन होने पर जयपुर, आयुक्तालय जयपुर, भिवाड़ी, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, दिल्ली, पाली, कोटा, बांरा, झालावाड़, बीकानेर, चूरू, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, जोधपुर, धौलपुर, टोंक आदि शहरों में उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी.
महत्त्वपूर्ण जानकारियां –
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि – 02 फरवरी 2020.
आवेदन करने की अंतिम तारीख - 03 मार्च 2020
आवेदन करने के लिये राजस्थान पुलिस की ऑफीशियल वेबसाइट का पता – www.police.rajasthan.gov.in
न्यूनतम योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दस पास की हो. इसके साथ ही आरएससी अथवा एमबीसी बटालियन में आवेदन के लिए कक्षा आठ पास भी अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि यहां सबसे जरूरी अहर्ता यह है कि उम्मीदवार ने किसी न किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट या चैंपियनशिप में भाग लिया हो. हिंदी देवनागरी लिपि और राजस्थान के कल्चर का उसे ज्ञान होना चाहिए. साथ ही यह भी आवश्यक है कि कैंडिडेट राजस्थान का निवासी हो. फिजिकल टेस्ट देना भी उम्मीदवारों के लिये अनिवार्य है. चयन फिजिकल टेस्ट और ट्रायल टेस्ट के आधार पर ही होगा.
अगर इन पदों पर आपका चयन होता है तो महीने के 14,600 रुपये तक आप कमा सकते हैं. याद रहे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक 02 फरवरी 2020 से एक्टिव होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















