Post Office Recruitment 2022: 8वीं पास के बाद नौकरी तलाश कर रहे हैं तो जल्द करें आवेदन, मिलेगी 60 हजार से अधिक सैलरी
Post Office Recruitment 2022: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डाक विभाग में इन पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में कर सकते हैं.
Post Office Recruitment 2022: डाक विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पोस्ट ऑफिस में ट्रेडर्स (Traders) के पद पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो 8वीं पास के बाद नौकरी तलाश रहे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2022 है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
भारतीय डाक विभाग में कुल 7 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये सभी पद ट्रेड से संबंधित हैं. इसमें इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, वेल्डर और कारपेंटर के पद शामिल हैं. इलेक्ट्रीशियन-कारपेंटर के 2-2 और वेल्डर व पेंटर के 1-1 पद खाली है.
जानें कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डाक विभाग में इन पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2022 है.
जानें शैक्षणिक योग्यता
जिस ट्रेड के पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उम्मीदवारों के पास 8वीं पास के साथ उस काम का अनुभव होना जरूरी है. उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में कम से कम एक साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए. अगर आप एमपी मैकेनिक के पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) होना जरूरी है.
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होना चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग (Reserved Category) वालों को अधिकतम उम्र सीमा (Maximum Age Limit) में कुछ छूट दी जाएगी.
जानें सैलरी डिटेल्स
ट्रेडर्स के इन पदों के लिए अच्छी सैलरी दी जाएगी. इन पदों के लिए 7वें वेतनमान के आधार पर सैलरी दी जाएगी. चयनित उम्मीदवार को 63, 200 रुपये तक की मासिक सैलरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
MANIT Campus: कैंपस में घुसा टाइगर, संस्थान ने स्थगित कर दीं ऑफलाइन क्लास, अब ऑनलाइन होगी पढ़ाई
SSC CGL: 20 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI