झज्जर कोर्ट रिक्रूटमेंट 2020 के तहत निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां, पढ़ें पूरी खबर
झज्जर कोर्ट ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार 20 मार्च 2020 के पहले अप्लाई कर सकते हैं.

हरियाणाः Jhajjar Court Recruitment 2020: ऑफिस ऑफ डिस्ट्रक्ट एंड सेशंस जज, झज्जर ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 20 मार्च 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 20 पदों को भरा जायेगा.
वैकेंसी विवरण
झज्जर कोर्ट में निकली वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है.
क्लर्क – 17 पद
स्टेनोग्राफर – 03 पद
पात्रता –
क्लर्क – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने बैचलर ऑफ आर्ट्स या बैचलर ऑफ साइंस या बैचलर ऑफ कॉमर्स या समकक्ष में से कुछ किया हो. साथ ही हिंदी विषय के साथ मैट्रिक पास की हो.
स्टेनो - इस पद के लिये आवेदन करने के लिये भी आवश्यक है कि उम्मीदवार ने बैचलर ऑफ आर्ट्स या बैचलर ऑफ साइंस या बैचलर ऑफ कॉमर्स या समकक्ष में से कुछ पास किया हो. साथ ही उम्मीदवारों को अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 80 wpm की गति और कंप्यूटर पर उसी के प्रतिलेखन में 20 wpm की परीक्षा पास करनी होगी. इसके साथ ही तीसरी शर्त है कि कैंडिडेट को कंप्यूटर संचालन में प्रवीणता हासिल होनी चाहिए.
अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो आयु सीमा 18 से 42 वर्ष रखी गयी है. इन पदों पर चयन शॉर्टहैंड टेस्ट और प्रोफिशियेंसी टेस्ट के माध्यम से होगा.
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में एप्लीकेशन भर दें. इस एप्लीकेशन के साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज भी लगा दें और अंतिम तिथि के पहले नीचे दिये पते पर भेज दें. जिला और सत्र न्यायाधीश, जिला और सत्र न्यायालय, गुरुग्राम रोड, झज्जर.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















