गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल ने सीनियर रेज़िडेंट के पद पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने 105 सीनियर रेज़िडेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों पर चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. ये साक्षात्कार 25 से 27 फरवरी 2020 को आयेजित किये जायेंगे

नई दिल्लीः Guru Teg Bahadur Hospital Recruitment 2020: गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने 105 सीनियर रेज़िडेंट डॉक्टर्स के पद पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक औऱ योग्य उम्मीदवार 25 से 27 फरवरी 2020 के मध्य वॉक इन इंटरव्यू के लिये उपस्थित हो सकते हैं. याद रहे ये साक्षात्कार सुबह 9.30 से 11.00 बजे के मध्य ही लिये जायेंगे. विस्तार से जानकारी के लिये हॉस्पिटल की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.health.delhigovt.nic.in.
पात्रता संबंधित जानकारियां –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, डीएनबी या पीजी डिप्लोमा किया हो. उस कंडीशन में जब इतनी शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होंगे, तब वे उम्मीदवार जिन्होंने एमबीबीएस किया है औऱ जिन्हें संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव भी है, उन्हें मौका दिया जायेगा. इस विषय में विस्तार से जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं. इन पदों के लिये आयु सीमा 37 वर्ष रखी गयी है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जायेगी.
कैसे करें आवेदन –
इन पदों के लिये योग्य उम्मीदवार बताये गये पते पर सुबह नौ बजे पहुंच जायें. सभी जरूरी दस्तावेज ओरिजनल फॉर्म में साथ ले जाना न भूलें. डिग्री, रजिस्ट्रेशन आदि के अलावा अनुभव से संबंधित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी साथ ले जायें. आवेदन करने के लिये एप्लीकेशन के साथ ही 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी लगाना है. रिजर्व्ड कैटेगरी को आवेदन शुल्क नहीं देना है. साक्षात्कार के लिये पहुंचने का पता है – रूम नंबर 331, इस्टैब्लिशमेंट – 1 ब्रांच, थर्ड फ्लोर, एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, जीटीबी हॉस्पिटल, दिल्ली 95.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























