GAIL ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पद के लिये निकाली वैकेंसी, महीने के 1.80 लाख तक कमाने का मौका
गेल इंडिया लिमटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों पर चयन GATE 2020 परीक्षा के स्कोर के आधार पर होगा.

नई दिल्लीः GAIL India Limited Recruitment 2020: गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने 25 एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि आने के पहले एप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिये एप्लाई करने की अंतिम तारीख है 12 मार्च 2020. इस विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये गेल की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.gailonline.com.
वैकेंसी डिटेल
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.
कार्यकारी प्रशिक्षु (रासायनिक): 15 पद
कार्यकारी प्रशिक्षु (इंस्ट्रूमेंटेशन): 10 पद
शैक्षिक योग्यता –
कार्यकारी प्रशिक्षु (रासायनिक) – इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार स्नातक पास हो साथ ही उसके पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हो इनमें से किसी भी क्षेत्र में, रासायनिक / पेट्रो रसायन / रासायनिक प्रौद्योगिकी / पेट्रो रसायन प्रौद्योगिकी.
कार्यकारी प्रशिक्षु (इंस्ट्रूमेंटेशन) - इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार स्नातक पास हो साथ ही उसके पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हो इनमें से किसी भी क्षेत्र में, इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स.
इन पदों के लिये आवेदन करने की आयु सीमा रखी गयी है 28 वर्ष. 03 मार्च 2020 को उम्मीदवार की उम्र 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिये.
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2020 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से गेल (इंडिया) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये उम्मीदवारों को गेल (इंडिया) लिमिटेड की वेबसाइट www.gailonline.com से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के समय अपना GATE 2020 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर जरूर डालें. आवेदन करने का का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा. एप्लीकेशन लिंक 12 मार्च 2020 को शाम 06:00 बजे तक एक्टिव रहेगा. यहां यह भी ध्यान रहे कि एक आवेदक केवल एक पद के लिए एप्लाई कर सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















