एक्सप्लोरर
Chhattisgarh पुलिस में निकले 6000 पद के लिए आज से करें अप्लाई, इतना लगेगा शुल्क, ये है लास्ट डेट
Government Job: पुलिस की नौकरी करने की इच्छा है तो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर दें. रजिस्ट्रेशन लिंक आज से खुल जाएगा और अप्लाई करने की लास्ट डेट ये है.

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2023 पंजीकरण
Source : Freepik
Chhattisgarh Police Constable Recruitment 2023 Registration: छत्तीसगढ़ पुलिस ने कुछ समय पहले बंपर पद पर भर्ती का नोटिस जारी किया था. इसके अंतर्गत कुल 6000 कॉन्सटेबल पद पर भर्तियां होनी हैं. इनके लिए एप्लीकेशन लिंक आज यानी 21 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार से एक्टिव हो जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए नियमों का पालन करते हुए आवेदन कर दें. इस भर्ती से जुड़े डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.
जानिए इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल
- छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्सटेबल के इन पद पर आवेदन आज यानी 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है.
- नोटिस में दी जानकारी के हिसाब से एप्लीकेशन लिंक आज सुबह 10 बजे खुलेगा और 30 नवंबर के दिन रात के 11.59 बजे तक खुला रहेगा. इसके बाद आवेदन बंद हो जाएंगे.
- इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cgpolice.gov.in.
- ये पद मुख्य रूप से कॉन्सटेबल जीडी के हैं जिसके तहत 5000 पद पर भर्ती होगी. वहीं बाकी पद ड्राइवर और ट्रेड के लिए हैं.
- इन वैकेंसी की खास बात ये है कि इनके लिए पद के मुताबिक 5वीं, 8वीं और 10वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से परीक्षा पास होना जरूरी है.
- एज लिमिट की बात करें तो ये 18 से 27 साल रखी गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के हिसाब से आयु सीमा में छूट मिलेगी.
- अप्लाई करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा. रिजर्व कैटेगरी के लिए शुल्क 125 रुपये है. अगर सैलरी की बात करें तो सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 19 हजार रुपये के आसपास है.
- चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट के माध्यम से होगा.
यह भी पढ़ें: UPSSSC PET परीक्षा का एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















