जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में पर्सनल असिस्टेंट, एलडीसी ड्राईवर के पदों पर भर्ती शुरू, जानें सबकुछ
जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया. है 13 फ़रवरी 2020 तक करें अप्लाई

Central University of Jammu Recruitment 2020: जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने अपने यहाँ कुल 09 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. ऐसे युवा जो जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पर्सनल असिस्टेंट, लोवर डिवीजन क्लर्क, ड्राईवर के पद कार्य करने के इच्छुक हैं वे अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूर्ण करके आवेदन करने की अंतिम तिथि 13-02-2020 तक अवश्य सबमिट कर दें. आवेदक केवल ऑनलाइन मोड के द्वारा ही अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें.
रिक्तियों की कुल सख्या: 09 पद
पदों का विवरण: कुल 09 नॉन-टीचिंग पदों का विवरण इस प्रकार है.
- पर्सनल असिस्टेंट के कुल 02 पद हैं. इन दो पदों में से 01 पद अनारक्षित तथा 01 पद ओबीसी. के लिए आरक्षित है.
- लोअर डिवीज़न क्लर्क के लिए कुल 05 पद हैं, जिसमें से 02 पद अनारक्षित है, जबकि 01 पद पीडब्ल्यूडी के लिए, 01 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, और 01 पद एसटी के लिए आरक्षित है.
- ड्राईवर के लिए कुल 02 पद हैं और ये दोनों पद अनारक्षित हैं.
पात्रता मापदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- पीए एवं एलडीसी: पर्सनल असिस्टेंट और लोअर डिवीज़न क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना चाहिए. पी.ए. पद के लिए इंग्लिश में 100 WPm,तथा हिन्दी में 80 W.P.m. की गति से स्टेनोग्राफी + 35 W.P.m. इंग्लिश में तथा 30 W.P.m. हिन्दी में टाइपिंग जबकि एलडीसी पद के लिए @35 W.P.m.इंग्लिश में तथा @30 W.P.m.हिन्दी में टाइपिंग अनिवार्य है.
- ड्राईवर : ड्राईवर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 10वीं कक्षा पास तथा ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.
आयु सीमा:
- पीए पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- एल.डी.सी.और ड्राईवर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वेतनमान:
- पी.ए.के पद के लिए -35400/- रुपये से लेकर 112400/- रुपये (लेवल -6)तक
- एलडीसी और ड्राईवर के पदों हेतु –19900/-रुपये से लेकर 63200/-रुपये (लेवल -2 ) तक
आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा / कौशल टेस्ट के आधार पर होगा.
आवेदन का प्रकार: केवल ऑनलाइन मोड के द्वारा ही अभ्यर्थी अपना आवेदन सबमिट करें.
ऑफिसियल वेबसाइट: भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट www.cujammu.ac.in पर लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















