BPSC 66th CCE Interview dates: संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए कब होगा इंटरव्यू, यहां करें चेक, इन डॉक्यूमेंट्स को लाना होगा साथ
BPSC 66th CCE Interview dates: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंटरव्यू की तारीख और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी कर दिए है.

BPSC 66th CCE Interview dates: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंटरव्यू की तारीख और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी कर दिए है. बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 689 पदों पर नियुक्ति की जानी है. उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से bpsc.bih.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. BPSC 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 29, 30 और 31 जुलाई, 2021 को आयोजित की गई थी.
बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंटरव्यू 18 मई से 22 जून, 2022 तक चलेगी. इस परीक्षा को दो पालियों में सुबह 10:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे से आयोजित किया जाएगा. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर उम्मीदवार इंटरव्यू का पूरा शेडयूल चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेटर एक सप्ताह पहले ही जारी किए जाएंगे. अपने रोल नंबर के जरिए उम्मीदवार इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू के समय डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी होगा. जिसमें इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. बता दें कि इस परीक्षा में कुल 280882 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 8997 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है.
आवश्यक दस्तावेजों की सूची
- मैट्रिक (कक्षा 10) प्रमाण पत्र (जन्म सत्यापन की तारीख के लिए).
- स्नातक या समकक्ष परीक्षा प्रमाण पत्र.
- स्नातक या समकक्ष परीक्षा की मार्कशीट.
- जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र, यदि आरक्षण का दावा कर रहे हैं.
- ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो.
- दो पासपोर्ट साइज फोटो.
कैसे करें इंटरव्यू लेटर
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- बीपीएससी ’66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा’ लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड करें.
- रोल नंबर के माध्यम से अपनी साक्षात्कार तिथि चेक करें.
GK Questions: ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
BSSC Exam: बीएसएससी ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा से जुड़ा अहम नोटिस, दी महत्वपूर्ण जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL






















