Army Recruitment Rally Almora: 10वीं पास के लिए सेना में निकली वैकेंसी, रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 23 फरवरी
भारतीय सेना में 10वीं पास के लिए वैकेंसी निकली है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अतिम तिथि 23 फरवरी 2020 है

Army Recruitment Rally Almora 2020: भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा 10वीं पास अभ्यर्थियों को सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. जो होनहार युवक सेना में भर्ती होना चाहते हैं वे रानीखेत मिलिट्री स्टेशन पर होने वाली भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2020 है. इस रैली में केवल अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले के ही स्थाई निवासी ही शामिल किये जाएंगें.
भर्ती की तिथि : 26 फरवरी 2020 से 10 मार्च 2020
भर्ती स्थल :- रानीखेत मिलिट्री स्टेशन
रिक्तियों की कुल संख्या – सभी योग्य उम्मीदवार
पदों का विवरण
- सैनिक जनरल डियूटी
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास हो, परन्तु प्रत्येक विषय में 33% अंक का होना अनिवार्य है.
आयु सीमा: अभ्यर्थी की आयु 17 ½ वर्ष से कम और 21 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. अर्थात उम्मीदवार का जन्म 01 अप्रैल 1999 से 01 अगस्त 2002 के बीच हुआ हो.
शारीरिक मापदंड
- अभ्यर्थी की ऊचाई 163 सेमी और सीना 77 सेमी होना चाहिए. इसके अतिरिक्त सीने का फुलाव 5 सेमी हो.
- वजन -48 किग्रा.
रजिस्ट्रेशन शुल्क : कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क देय नहीं है.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और लिखित परीक्षा (कामन एंट्रेंस एग्जाम) के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें?
सेना की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2020 है.
भर्ती के समय अभ्यर्थी निम्नलिखित मूल अभिलेखों के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित हों.
- एडमिट कार्ड
- समस्त शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र जैसे हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट/स्नातक का अंकपत्र और प्रमाणपत्र /डिग्री
- कलर फोटो की 20 कापी
- निवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- धर्म प्रमाणपत्र
- स्कूल चरित्र प्रमाणपत्र
- अविवाहित प्रमाणपत्र
नोट: उपरोक्त समस्त अभिलेखों की 2 सेट फोटो कॉपी भी साथ में अवश्य लिए रहें. अन्यथा भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















