इस IIT ने प्लेसमेंट में रचा इतिहास, खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा, 2.20 करोड़ का रहा हाईएस्ट पैकेज
IIT-BHU के छात्रों को बेहतरीन पैकेज मिले हैं. 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज मिले हैं. संस्थान ने अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT BHU) ने इस साल अपने ही प्लेसमेंट रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2.20 करोड़ रुपये ऐन्यूअल पैकेज के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले 2021 में 2.15 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड था. इस आंकड़े के साथ, यह IIT BHU का पिछले 10 सालों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन माना जा रहा है.
इस साल कुल 1128 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिला है और 424 छात्रों ने इंटर्नशिप हासिल की है. इसके अलावा, एवरेज पैकेज में भी बढ़ोतरी देखी गई है, जो इस साल 22.80 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गया है. IIT BHU के निदेशक ने संस्थान की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इस साल के प्लेसमेंट परिणाम यह दर्शाते हैं कि IIT BHU एक प्रमुख संस्थान है जो इंडस्ट्री के लिए रेडी प्रोफेशनल्स तैयार कर रहा है.
आईआईटी BHU के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा, 'हमारे स्टूडेंट्स के टैलेंट और संस्थान की ऐकडेमिक और रिसर्च एक्सीलेंस के प्रति कमिटमेंट ने टॉप-टायर के रिक्रूटर्स को अट्रैक्ट किया है.'
इस प्लेसमेंट सीजन में इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों ने भाग लिया. आईटी कंपनियों, कंसल्टिंग फाइनेंस और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्रों के प्रमुख रिक्रूटर्स इस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए. इस साल के प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 350 कंपनियां शामिल थीं, जिनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टाटा स्टील, अमेजन, डाटा ब्रिक्स, ITC, सैमसंग, ओरैकल, वॉलमार्ट और क्वालकॉम जैसी कंपनियां शामिल थीं. इन कंपनियों ने 2024 के लिए अपने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए IIT BHU के छात्रों को चुना है.
पिछले कुछ सालों में प्लेसमेंट रिकॉर्ड
- 2024-25: 2.20 करोड़ रुपये
- 2023-24: 1.68 करोड़ रुपये
- 2022-23: 1.20 करोड़ रुपये
- 2021-22: 2.15 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: MAH LLB CET 2025: रजिस्ट्रेशन की डेट्स बढ़ाई गई, यहां से करें आवेदन, जानिए नई लास्ट डेट
11 छात्रों को मिला एक करोड़ से अधिक का पैकेज
इस साल IIT BHU के 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला है. IIT BHU के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि संस्थान ऐकडेमिक एक्सीलेंस और इंडस्ट्री पार्टनरशिप के प्रति कमिटेड है, ताकि छात्रों को बेहतर करियर का मौका मिले. प्लेसमेंट सीजन अभी भी जारी है, और संस्थान आने वाले महीनों में और भी बड़े मील के पत्थर की उम्मीद करता है.
यह भी पढ़ें: Jobs: AIIMS में जॉब पाने का बेहतरीन मौका, इस डेट से पहले करना होगा अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI