ICAI ने सीए की फाइनल व इंटरमीडिएट परीक्षा की स्थगित, कोरोना के चलते फैसला
कोरोना संक्रमण महामारी के कारण इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने फाइनल और इंटरमीडिएट चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. ये परीक्षाएं 21 मई और 22 मई 2021 से शुरू होने वाली थीं.
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. मौजूदा हालात को देखते हुए कई परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं या टाल दी गई हैं. इस कड़ी में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 21 और 22 मई 2021 से शुरू होने वाली फाइनल और इंटरमीडिएट चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. बता दें कि आईसीएआई ने मंगलवार को नोटिस जारी कर परीक्षाएं स्थगित करने की जानकारी दी.
21 और 22 मई से शुरू होने वाली थी परीक्षाएं
एग्जाम के एडिशनल सेक्रेटरी एसके गर्ग ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के चलते और स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए फाइनल और इंटरमीडिएट चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि 21 मई से चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल की परीक्षा शुरू होने वाली थी जबकि 22 मई से चार्टर्ड अकाउंटेंट की इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होने वाली थी.
स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा का नई तारीखों का किया जाएगा ऐलान
बता दें कि महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद छात्रों को परीक्षा की नई तारीखें दी जाएंगी. परीक्षाओं से पहले कम से कम 25 दिनों का नोटिस दिया जाएगा. नोटिस में आगे लिखा गया है, "हालांकि, महामारी की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और जल्द ही नई तारीखों के बारे में स्टूडेंट्स को सूचित किया जाएगा." ऐसा करते समय, परीक्षा शुरू होने से पहले कम से कम 25 दिनों का नोटिस दिया जाएगा. ”
बता दें कि छात्र ट्विटर पर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद आईसीएआई ने मंगलवार को परीक्षाओं को स्थगित किए जाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























