CBSE ने जारी किया CTET परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट और जरूरी जानकारी
CBSE CTET Results: सीबीएसई ने CTET परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

CTET Result Declared: जो उम्मीदवार CTET परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के 16वें संस्करण के लिए परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से लेकर 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की थीं. ये परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित हुई थी. जिसके अब नतीजे जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार इस परीक्षा का रिजल्ट सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in और सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर देखा सकते हैं.
कैंडिडेट सीटीईटी दिसंबर-2022 को अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों की मार्कशीट और क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट जल्द डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे. पेपर 1 में 17 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था. पेपर 1 की परीक्षा देने वाले कुल 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों में से 5,79,844 ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है. वहीं, पेपर 2 के लिए 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था. जिसमें परीक्षा देने वाले 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों में से केवल 3,76,025 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है.
इतने प्रतिशत नंबर जरूरी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की CTET परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत अंक हासिल करने की जरूरत होती है. जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग अंकों में 5 से 10 फीसदी की छूट प्रदान की जाती है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार अपने लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार की स्क्रीन पर उनका रिजल्ट आ जाएगा.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें और उसे भविष्य के लिए रख लें.
यह भी पढ़ें- Bank PO Exam Tips: ऐसे करें बैंक पीओ एग्जाम के लिए तैयारी, पहले ही प्रयास में मिलेगी सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















