CBSE की डेटशीट का हुआ ऐलान 10वीं और 12वीं क्लास के पेपर इस दिन होंगे, पढ़ें CBSE Datehseet के लाइव अपडेट
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है. 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी. इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में एक जुलाई से 15 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं की परीक्षा होगी. किस क्लास के लिए किस विषय की परीक्षा किस तारीख में और किस समय में आयोजित की जाएगी, इसकी पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं.
LIVE

Background
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education-CBSE) के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की विषयवार परीक्षा डेट शीट का एलान कर दिया है. सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई 2020 से शुरू हो रही है. वहीं 10वीं का पहला पेपर 1 जुलाई को सोशल साइंस का होगा. सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं देशभर में आयोजित न कराकर सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आयोजित कराएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते इन क्षेत्रों में परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी थीं. जबकि 12वीं की परीक्षाएं देशभर में आयोजित होंगी.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के इस ऐलान के साथ ही अब ये तय हो गया कि बचे हुए 29 विषयों में से कौन से पेपर किस दिन आयोजित किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
