कब आएगा BPSC की 70वीं परीक्षा का अंतिम रिजल्ट, नई एग्जाम डेट्स से छात्रों में बढ़ी हलचल
BPSC 70th Result Date 2025: बीपीएससी 70वीं परीक्षा का अंतिम परिणाम नवंबर 2025 में जारी होगा, जबकि 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को होगी.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने नई परीक्षा तिथियों का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिससे प्रतियोगी छात्रों में हलचल तेज हो गई है. जहां एक ओर 71वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है, वहीं 70वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम अब नवंबर 2025 में जारी किया जाएगा.
शिक्षक भर्ती और अन्य परीक्षाओं की तारीखें घोषित
नई परीक्षा तिथियों में कई बड़ी भर्तियों की जानकारी दी गई है. खासतौर पर BPSC शिक्षक भर्ती की तीसरी चरण की परीक्षा की तारीख अब तय कर दी गई है. इसके अलावा, TRE 3 के लिए 7279 विषयवार शिक्षकों की बहाली होगी. यह परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी. TRE 2 की परीक्षा पहले ही अगस्त में होनी है. साथ ही TRE 1.0 के तहत 5534 नए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है. ऐसे में उन उम्मीदवारों को राहत मिली है जो लंबे समय से इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल थे.
लाइब्रेरियन और टीडीआरआई 4 पर अब भी सस्पेंस
नई परीक्षा सूची में टीडीआरआई 4 और लाइब्रेरियन साइंस की परीक्षा तिथि शामिल नहीं है. इससे इन दोनों भर्तियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी थोड़ा निराश हुए हैं. आयोग ने फिलहाल इन परीक्षाओं के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!
70वीं का रिजल्ट नवंबर में, 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को
बीपीएससी की बहुप्रतीक्षित 70वीं परीक्षा का रिजल्ट अब नवंबर में आएगा. यह परीक्षा पिछले साल हुई थी और अब अंतिम परिणाम के लिए उम्मीदवारों को और इंतजार करना होगा. वहीं, 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि भी तय कर दी गई है. यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. आयोग की ओर से बताया गया है कि इसमें लगभग 6,500 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें 4,500 पद 70वीं और 2,000 पद 71वीं के लिए आरक्षित होंगे.
प्रतियोगियों को मिली राहत
इस नए कैलेंडर से साफ हो गया है कि बीपीएससी अब लंबित परीक्षाओं की गति तेज करने की तैयारी में है. हालांकि, कुछ भर्तियों पर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिससे संबंधित अभ्यर्थियों को निराशा हुई है.
यह भी पढ़ें- पंजाब में निकली 2000 PTI पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन प्रक्रिया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















