यूएस में करना चाहते हैं लॉ एंड लीगल स्टडीज की पढ़ाई, जानें कौन-सी यूनिवर्सिटी आपके लिए बेस्ट?
कई लोग लॉ में मास्टर करने लिए विदेशों की तरफ रुख करते हैं. लोगों की पहली पसंद अमेरिका होता है. कानून की पढ़ाई के लिए अमेरिका में कौन से कॉलेज आपके लिए बेहतर रहेंगे, आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं.
बहुत कम ऐसे करियर होते हैं जो आपको पावर, पैसा और इज्जत के साथ साथ ख्याति भी दिलाते हैं. वकालत भी उन्हीं में से एक है. क्योंकि कानून एक ऐसा क्षेत्र है जहां इसके छात्रों को विशेष ज्ञान और अच्छी स्किल्स की समझ होती है, जिसके चलते वकीलों की डिमांड बहुत ज्यादा होती है. वकालत में बैचलर इन लॉ और मास्टर इन लॉ जैसे कोर्स कराए जाते हैं. इस फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए भारत में क्लेट का एग्जाम कराया जाता है, जिससे भारत के शीर्ष कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है. इसके बाद भी कई लोग लॉ में मास्टर करने लिए विदेशों की तरफ रुख करते हैं. जहां लोगों की पहली पसंद अमेरिका होता है. कानून की पढ़ाई के लिए अमेरिका में कौन से कॉलेज आपके लिए बेहतर रहेंगे आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं.
अमेरिका क्यों है लॉ की पढ़ाई के लिए बेस्ट
यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका दुनिया के लगभग सभी छात्रों के लिए पढ़ाई करने का सबसे पसंदीदा देश है. अलग-अलग कल्चर से लेकर यहां की मजबूत इकोनॉमी तक हर चीज विदेशी छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करती है. अगर आप भी अमेरिका से लॉ करने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं.
- आप अमेरिका में सबसे प्रतिष्ठित एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में लॉ की पढ़ाई कर सकते हैं.
- आपको यहां क्वालिटी एजुकेशन, रिसर्च फेसिलिटी, अपडेटेड कॉर्स और अच्छी कैंपस लाइफ मिलेगी.
- आप अमेरिका के टॉप लॉ कॉलेज में छात्रवृत्ति भी पा सकते हैं, जिससे यूएसए में कानून में मास्टर करने में आपको फाइनेंशियल हेल्प मिलेगी.
- आप बिना किसी एफर्ट के शानदार जॉब पा सकते हैं.
अमेरिका में एलएलएम के लिए कई सारे टॉप कॉलेज हैं. अगर आप किसी भी अमेरिकी यूनिवर्सिटी में कानून में मास्टर करने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको यहां के कुछ अच्छे लॉ कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं. इन कॉलेजों में पढ़कर आप विदेश में लॉ करने का अपना सपना साकार कर सकते हैं. कौन से हैं ये कॉलेज आइए जानते हैं.
हार्वर्ड लॉ स्कूल | प्रवेश दिसंबर में |
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल | प्रवेश फरवरी में |
NYU स्कूल ऑफ लॉ | प्रवेश फरवरी में |
येल लॉ स्कूल | प्रवेश फरवरी में |
शिकागो विश्वविद्यालय लॉ स्कूल | प्रवेश फरवरी में |
यूसीएलए स्कूल ऑफ लॉ | प्रवेश फरवरी में |
यूसी बर्कले स्कूल ऑफ लॉ |
प्रवेश फरवरी में |
जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल | प्रवेश मार्च में |
कोलंबिया लॉ स्कूल | प्रवेश फरवरी में |
मिशिगन विश्वविद्यालय लॉ स्कूल | प्रवेश फरवरी में |
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI