AP TET Admit Card 2022: आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड
AP TET 2022: आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (AP TET 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं.

AP TET Admit Card 2022 Released: आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (AP TET 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट aptet.apcfss.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एपी टीईटी परीक्षा 2022 (AP TET Exam 2022) का आयोजन 6 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक किया जाएगा.
परीक्षा का आयोजन राज्य के कई जिलों सहित बैंगलोर, चेन्नई और ओडिशा में केंद्रों पर होगा. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. पेपर I A उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा I से V तक के शिक्षकों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. पेपर I B विशेष स्कूलों में कक्षा I से V तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए होगा. विशेष स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा के लिए पेपर II ए और छठी से आठवीं कक्षा के लिए पेपर II बी आयोजित होगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट aptet.apcfss.in पर जाएं.
- चरण 2: अब होमपेज पर 'हॉल टिकट डाउनलोड सेवा उम्मीदवार लॉगिन में उपलब्ध' पर क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार अपनी आईडी और जन्मतिथि की कुंजी और लॉगिन करें.
- चरण 4: एपी टीईटी हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- चरण 5: अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
Coal India Jobs 2022: कोल इंडिया लिमिटेड में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
CSIR IITR Bharti 2022: जूनियर स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
