ACET 2020 में करिये अप्लाई और बन जाइये ऐक्चुअरी
ऐक्चुअरी बनने के लिये सबसे जरूरी पात्रता है एसीईटी एग्जाम को पास करना, जिसका स्तर काफी उच्च होता है. जो लोग इस शब्द से ज्यादा परिचित नहीं हैं, वे इतना समझ लें कि यह भी सीए जैसा ही होता है.

नई दिल्लीः अगर आप भी अपने गणित और स्टैटिस्टिक्स के ज्ञान को किसी की सहायता करने में उपयोग करना चाहते हैं और आप में बिजनेस स्किल के साथ ही अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल्स भी हैं तो एसीईटी का एग्जाम पास करके बनिये ऐक्चुअरी और संभालिये इंश्योरेंस से लेकर बिजनेस के फायदे नुकसान तक सभी कुछ.
ऐक्चुअरी बनने के लिये सबसे जरूरी पात्रता है एसीईटी एग्जाम को पास करना, जिसका स्तर काफी उच्च होता है. जो लोग इस शब्द से ज्यादा परिचित नहीं हैं, वे इतना समझ लें कि यह भी सीए जैसा ही होता है. पहले प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है उसके बाद मुख्य शिक्षा शुरू होती है, जिसमें कुल १५ पेपर होते हैं. सभी को क्लियर कर लेने के बाद ही डिग्री मिलती है.
चूंकि यह प्रोफेशन अभी भी खास चर्चित नहीं हुआ है और कम ही लोग इसका चुनाव करते हैं इस लिहाज से इनकी देश और विदेश दोनों जगह बहुत डिमांड रहती है. इनकी आय भी बहुत बढ़िया होती है. ये मुख्य तौर पर इंश्योरेंस के विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं. किस पॉलिसी का क्या प्रीमियम होना चाहिये, भविष्य में क्या फाइनेंशियल समस्याएं हो सकती हैं, उनसे कैसे निपटें, फाइनेंस का ख्याल कैसे रखें, फंड्स कैसे मॉनिटर करें, आदि इनके काम के अंतर्गत आता है.
याद रखें यह तारीख –
द इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऐक्चुरीज़ ऑफ़ इंडिया ने ऐक्चूरियल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एसीईटी) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है.
एसीईटी फरवरी 2020 सेशन के लिये परीक्षा 29 फरवरी 2020 को ली जायेगी. परीक्षा की समयाविधि होगी तीन घंटे सुबह दस से दोहपर एक बजे तक. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं - actuariesindia.org
नोटीफिकेशन के अनुसार, एसीईटी का हाल टिकट 12 फरवरी से डाउनलोड करने के लिये उपलब्ध होगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा के परिणाम 7 मार्च 2020 तक आ जायेंगे. इसे पास करने के बाद ही आईएआई में इनरोल करा सकते हैं.
एग्जाम में इनरोल कराने की फीस 3000 रुपये है.
याद रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन –
बारहवीं पास या जिन्होंने इस साल बारहवीं का पेपर दिया है, वे इस एग्जाम के लिये अप्लाई कर सकते हैं. आवश्यक बस यह है कि उनके सभी विषयों में से एक अंग्रेजी विषय होना चाहिये.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























