पटना सिटी के स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर लगाया पिटाई का आरोप
Student Died: मृत छात्र के पिता टिंकू कुमार सहनी ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. माता-पिता का आरोप है कि स्कूल में बच्चों को पीटा जाता है.

पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ स्थित सिटी मिडिल स्कूल में एक छात्र की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, छात्र स्कूल परिसर में प्रार्थना के बाद क्लास में जाने के दौरान गिर पड़ा, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एनएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
स्कूल के प्रधानाध्यापक का क्या है कहना?
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्र सुबह करीब 9:30 बजे स्कूल पहुंचा था और वह प्रार्थना में भाग ले रहा था. प्रार्थना समाप्त होने के बाद जब वह स्कूल भवन में प्रवेश कर रहा था, तभी एक दीवार को छूते हुए वह अचानक गिर गया और उसके चेहरे के निचले हिस्से में गंभीर चोट आई. शिक्षक उसे तत्काल एनएमसीएच लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
वहीं मृत छात्र के पिता टिंकू कुमार सहनी ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनका बेटा सुबह 10 रुपये लेकर नाश्ते के लिए निकला था और करीब 9 बजे स्कूल गया था. परिजनों को सूचना मिली कि बच्चा स्कूल में गिरा है और उसे अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी मौत हो गई.
मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
मृतक के माता-पिता का आरोप है कि स्कूल में बच्चों को पीटा जाता है और उनके बेटे की मौत भी इसी पिटाई का नतीजा हो सकती है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस घटना के बाद चौक थाना पुलिस सक्रिय हो गई है. थाना प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि छात्र को फेस में चोट आई थी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Chapra Teacher Murder Case: सारण में हुए शिक्षक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जमीन विवाद में गई जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















