Mumbai News: मुंबई में BEST डिपो पर शुरू होने वाली है Valet पार्किंग की सुविधा, जानें- कितना पैसा लगेगा?
मुंबई में बेस्ट ने वाहनों के वैलेट पार्किंग की सुविधा भी शुरू कर दी है. इसलि एक ऐप के जरिए बेस्ट डिपो पर पार्किंग स्थल बुक किया जा सकता है. ये सुविधा 7 अगस्त से शुरू हो जाएगी.
मुंबई में अब बेस्ट डिपो में भी निजी वाहनों की पार्किग की जा सकती है. दरअस एक प्राइवेट एप के जरिए बेस्ट डिपो में पार्किंग की जगह बुक की जा सकती है. दरअस बेस्ट ने मुंबईकरों के लिए वैलेट पार्किंग की सुविधा देने की योजना बनाई है. गौरतलब है कि बेस्ट की स्थापना दिवस 7 अगस्त से इस योजन को लागू कर दिया जाएग. इससे बेस्ट की आमदनी में भी इजाफा होने की उम्मीद है.
पार्क+ ऐप बुक की जा सकती है पार्किंग
बता दें कि बेस्ट के मुंबई में 27 डिपो हैं और सभी डिपो में पार्किंग स्थल है. यहां कोई भी शुल्क का भुगतान कर अपना वाहन पार्क कर सकता है. गौरतलब है कि वाहनों को बेस्ट डिपो पर पार्क करने के लिए मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए पार्क+ ऐप पर बस स्टेशनों में पार्किंग स्थल की जानकारी ली जा सकती है. वाहन पार्किंग शुल्क का भुगतान डिजिटल भी किया जा सकता है. शुरुआल में बेस्ट ने ये सुविधा कोलाबा, मुंबई सेंट्रल, वर्लीस डिंडोशा और बांद्रा में उपलब्ध कराई है.
कितना शुल्क का भुगतान करना होगा
बता दें कि किसी भी प्रकार के वाहन की दो घंटे की पार्किंग के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद हर घंटे के लिए 30 रुपये चार्ज किए जाएंगे. वहीं अगर ड्राइवर गाडी पार्क करने की जगह खुद सर्च करते हैं तो उन्हें 6 घंटे के लिए 25 रुपये और बारह घंटे के लिए 30 रुपये देने होंगे. वहीं तिपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 12 घंटे के लिए 70 रुपये चार्ज किए जाएंगे.
स्लॉट बुकिंग कैसे करें?
ऐप पर 24 घंटे पहले पार्किंग स्लॉट बुक करना होगा. इसके लिए पहलेडिपो का चयन करें, स्लॉट की पहचान करें और दिन के विशेष समय के लिए इसे ब्लॉक करें.वांछित पार्किंग अवधि चुनें और डिजिटल रूप से भुगतान करें.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















