Flipkart पर खरीदें 100 रुपये से कम में ये आकर्षक प्रोडक्ट्स, दीवाली के लिए आ सकते हैं काम
फ्लिपकार्ट पर आप 100 रुपये से भी कम की कीमत में कई ऐसे प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं जो आपको दीवाली के मौके पर घर सजाने के लिए काफी काम आ सकते हैं.

नई दिल्लीः अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल के दौरान लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं और इन त्योहारी सेल में ग्राहकों को जमकर फायदा भी हो रहा है. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में कंपनियां कुछ उत्पादों पर 90 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही हैं. ऐसे कुछ उत्पाद हैं जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है और वो आपके घर में रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुएं हैं.
फ्लिपकार्ट पर 100 रुपये से कम की कीमत में खरीदें ये उत्पाद ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर 90 फीसदी तक के डिस्काउंट की जो सेल चल रही है उसमें टी-शर्ट, बेडशीट्स, एथनिक वियर, डेकोरेटिव आइटम्स, डोरमैट, वॉल स्टिकर्स, एसेसरीज जैसे कई उत्पाद मिल रहे हैं.
टी-शर्ट्स फ्लिपकार्ट की 90 फीसदी तक की सेल पर आप टी शर्ट्स को 100 रुपये से कम की कीमत पर खरीद सकते हैं.
पेंटिंग्स दीवाली आने वाली है और इसके लिए फ्लिपकार्ट पर 100 रुपये से कम की कीमत में पेंटिंग्स मिल रही हैं जिनसे आप अपने घर को सजा सकते हैं.
19 महीने के निचले स्तर पर आया GST कलेक्शन, सितंबर में घटकर 91,916 करोड़ रुपये हुआ

घड़ियां 100 रुपये से कम की कीमत में आप डिजिटल क्लॉक, कार क्लॉक खरीद सकते हैं.
बेडशीट्स फ्लिपकार्ट पर 100 रुपये से कम में आपको सिंगल बेडशीट्स मिल रही हैं. इसके अलावा लो टू हाई केटेगरी सेलेक्ट करके आप 99 रुपये की रेंज से शुरू होकर काफी अच्छी रेंज में बेडशीट्स मिल सकती हैं.
अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए RBI ने फिर दिलाया भरोसा, कहा- बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है
वॉल स्टिकर्स इस समय चल रहे फेस्टिव सीजन के चलते घर को सजाने के लिए वॉल स्टिकर्स काफी अच्छा विकल्प हैं और फ्लिपकार्ट पर 54 रुपये से शुरू होकर इससे आगे की रेंज में आप अच्छे वॉल स्टिकर्स ले सकते हैं.
डेकोरिटव शोपीस आने वाली दीवाली के लिए डेकोरिटव शोपीस आपके काफी काम आ सकते हैं और इसके लिए आप फ्लिपकार्ट के होम एंड एप्लायंसेज सेक्शन में जाकर डेकोरेटिव शोपीस खरीद सकते हैं. इसके लिए 49 रुपये से रेंज शुरू है और जैसे-जैसे इसकी रेंज बढ़ती जाती है आप प्रीमियम केटेगरी के शोपीस भी खरीद सकते हैं.
बल्ब दीवाली के लिए बल्बों की खरीदारी करनी है तो फ्लिपकार्ट के लाइटिंग सेक्शन में जाकर 50 रुपये की रेंज से शुरू होने वाले बल्ब खरीद सकते हैं. इसमें कुछ एलईडी बल्ब की रेंज भी आपके लिए उपलब्ध है.
चाय-कॉफी मग्स फ्लिपकार्ट के मग स्टोर में आपको लो टू हाई केटेगरी सेलेक्ट करने पर अच्छे कॉफी मग्स और चाय के कपों के सेट मिल सकते हैं. 100 रुपये से कम की रेंज में शुरू होकर ये मग्स आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
PPF, NSC, KVP जैसी स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों पर सरकार ने लिया ये फैसला, जानें नई दरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















