थोक महंगाई दर में इजाफा, जुलाई में बढ़कर-0.58 फीसदी पर आई, जून में -1.81 फीसदी थी
आज थोक महंगाई दर के आंकड़े आए हैं जिसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है, खासतौर पर सब्जियों और खाने-पीने के उत्पाद महंगे होने से महंगाई दर में इजाफा हुआ है.

नई दिल्लीः देश में कोरोना संकटकाल के दौरान अच्छी खबरें सुनने को कम ही मिल रही हैं. इस दौरान देश में महंगाई दर को लेकर भी नकारात्मक खबरें आ रही है. कल ही खुदरा महंगाई दर के आंकड़े आए हैं और आज थोक महंगाई दर के आंकड़े आए हैं. सरकार ने जुलाई के थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं जिसमें गिरावट बढ़ गई है और ये बात सरकार को और परेशान कर सकती है.
आज खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर जुलाई में निगेटिव 0.58 फीसदी हो गई है जो जून में निगेटिव 1.81 फीसदी पर रही थी. पिछले साल की बात करें तो एक साल पहले यानी जुलाई 2019 में यह 1.17 फीसदी पर आई थी.
महीने दर महीने आधार पर भी थोक खाद्य महंगाई दर बढ़ी जुलाई में महीने दर महीने आधार पर खाने-पीने की वस्तुओं की थोक महंगाई दर बढ़कर 4.32 फीसदी रही है जो जून में 3.05 फीसदी पर आई है. सब्जियों, दूध आदि की महंगाई दर बढ़ने के कारण इसमें इजाफा हुआ है. सब्जियों की थोक महंगाई जुलाई में बढ़कर 8.20 फीसदी पर आ गई है जो कि जून में -9.21 फीसदी पर रही थी.
आलू-प्याज, दूध हुए महंगे आलू की थोक महंगाई जुलाई में बढ़कर 69.07 फीसदी रही है जबकि जून में ये 56.20 फीसदी थी. प्याज की थोक महंगाई जुलाई में घटकर -25.56 फीसदी रही है और जून में ये-15.27 फीसदी पर आई थी. दूध की थोक महंगाई दर जुलाई में बढ़कर 4.61 फीसदी पर आई है और जून में ये 4.05 रही थी. मांसाहारी खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर देखें तो अंडे, मांस की थोक महंगाई बढ़कर 5.27 फीसदी रही है जो जून के 4.45 फीसदी से ज्यादा है.
ईंधन व बिजली की महंगाई बढ़ी जुलाई में ईंधन व बिजली की थोक महंगाई बढ़कर -9.84 फीसदी पर आई है जो कि जून के -13.60 फीसदी से काफी ज्यादा है.
कल आए थे खुदरा महंगाई दर के आंकड़े गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.93 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो पिछले महीने में 6.23 प्रतिशत पर रही थी.
ये भी पढ़ें
डाकघर खाते से भी लिया जा सकता है सरकारी सब्सिडी का फायदा, लिंक कराना होगा अकाउंट
टैक्सपेयर्स के लिए फेसलेस स्क्रूटिनी, फेसलेस अपील और टैक्सपेयर चार्टर का क्या है मतलब, यहां समझिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























