अगले हफ्ते मचेगा धमाल! IPO मार्केट में इन शेयरों की होगी धमाकेदार एंट्री; जानें GMP-प्राइस बैंड से लेकर हर डिटेल
Upcoming IPO: अगले हफ्ते यानी कि सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में कई बड़े ब्रांर्केट में ड अपना आईपीओ लेकर आ रहे हैं. ग्रे मार्केट में इनके शेयर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते शेयर बाजार इनिशियल पब्लिक ऑफर से गुलजार होने वाला है. सोमवार, 26 मई से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में निवेशकों के लिए चार मेनबोर्ड आईपीओ और पांच एसएमई आईपीओ खुलने वाले हैं. इसके अलावा, प्राइमरी मार्केट में भी कुछ लिस्टिंग होने वाली है. आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं-
एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड
एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड (Aegis Vopack Terminals) 2800 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है. इसका प्राइस रेंज 223 से 235 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. निवेशक इसके लिए 28 मई तक बोली लगा सकेंगे. रिटेल निवेशक कम से कम 63 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें लगभग 14,805 रुपये इंवेस्ट करने होंगे.
शेयरों के अलॉटमेंट को 29 मई को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है और 2 जून से ट्रेडिंग शुरू होगी. इसे आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और बीएनपी पारिबा जैसे दिग्गज बुक-रनर का समर्थन प्राप्त हुआ है. ग्रे मार्केट में एजिस वोपैक के शेयर 15 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. यानी कि इसकी लिस्टिंग कीमत 250 रुपये पर होने की उम्मीद है.
लीला होटल्स
लग्जरी होटल ब्रांड द लीला को ऑपरेट करने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) 26 मई को आईपीओ लेकर आ रही है. आईपीओ का साइज 3500 करोड़ रुपये है. इसमें 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 1,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (ofs) के जरिए बेचे जाएंगे.
इसका प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये रखा गया है. इश्यू 28 मई को क्लोज होगा. रिटेल निवेशक कम से कम 34 शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसकी सेलिंग प्राइस 14,790 रुपये है. लीला होटल्स के शेयर ग्रे मार्केट में 20 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. इससे 455 रुपये की संभावित लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं, जो इसके अपर प्राइस बैंड से 4.6 परसेंट अधिक है.
प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स
पावर सॉल्यूशंस और एनर्जी स्टोरेज कंपनी प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स (Prostarm Info Systems) 168 करोड़ रुपये का अपना ipo लॉन्च कर रहा है. इनमें 1.60 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है. 95 से 105 रुपये की कीमत पर यह इश्यू 27 मई को खुलेगा और 29 मई को बंद होगा. भारतीय एक्सचेंज एनएसई और बीएसई दोनों पर इसकी लिस्टिंग 3 जून को होगी. इस बीच, प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स के शेयर शून्य जीएमपी पर कारोबार कर रहे हैं. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट के रुझानों के मुताबिक लिस्टिंग 105 रुपये के अपर प्राइस बैंड के करीब हो सकती है.
स्कोडा ट्यूब्स
स्टेनलेस स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स भी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. 220.50 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. 130 से 140 रुपये के प्राइस रेंज पर निवेशक 28 मई से 30 मई तक बोली लगा सकेंगे, जिसकी लिस्टिंग 4 जून को होगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
Bank Holiday: कल सोमवार को बैंक रहेंगे बंद, जानें क्यों RBI ने दे दी 26 मई को बैंकों की छुट्टी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















