सनी लियोनी ने किया बड़ा इंवेस्टमेंट, करोड़ों लगाकर खरीदा ऑफिस स्पेस; कई बड़े स्टार्स ने इस प्रॉपर्टी में लगाए पैसे
Sunny Leone: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने ओशिवारा के वीर सिग्नेचर में एक ऑफिस स्पेस खरीदा है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने इंवेस्ट किया है.

Sunny Leone: बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी ने मुंबई के ओशिवारा में एक ऑफिस स्पेस खरीदा है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर मौजूद प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के हवाले से स्क्वॉयर यार्ड्स ने इसकी जानकारी दी है.
वीर सिग्नेचर में है सनी की प्रॉपर्टी
करनजीत कौर वेबर उर्फ सनी लियोनी की खरीदी गई यह प्रॉपर्टी वीर सिग्नेचर में है, जो कि ओशिवारा में वीर ग्रुप की एक कमर्शियल प्रोजेक्ट है. लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के पास यह लोकेशन बेहतर लाइफस्टाइल और कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है.
IGR पर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद स्क्वॉयर यार्ड्स ने बताया कि सनी लियोनी ने जिस ऑफिस स्पेस को खरीदा है, उसका कारपेट एरिया 176.98 स्क्वॉयर मीटर (1,904.91 स्क्वॉयर फीट) और बिल्ट-अप एरिया 194.67 स्क्वॉयर मीटर (2,095 स्क्वॉयर फीट) है. प्रॉपर्टी में तीन कार स्पेस भी है. इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए 35.01 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया और इसकी रजिस्ट्रेशन फीस 30,000 रुपये है.
बॉलीवुड के इस प्रोड्यूसर से भी सनी ने खरीदीं प्रॉपर्टी
IGR प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, सनी लियोनी ने ऐश्वर्या प्रॉपर्टी एंड एस्टेट्स से भी एक ऑफिस स्पेस खरीदा, जिसके मालिक आनंद कमलनयन पंडित और रूपा आनंद पंडित हैं. आनंद पंडित एक जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और रियल एस्टेट डेवलपर हैं. उन्होंने टोटल धमाल, चेहरे और द बिग बुल जैसी फिल्मों में पैसे लगाए हैं.
कई बड़े स्टॉर्स ने वीर सिग्नेचर में किया इंवेस्टमेंट
RERA के अनुसार, 0.53 एकड़ में फैले वीर ग्रुप के कमर्शियल प्रोजेक्ट वीर सिग्नेचर में ऑफिस स्पेस 59.21 स्क्वॉयर मीटर से 193.04 स्क्वॉयर मीटर तक के हैं. स्क्वायर यार्ड्स प्रोजेक्ट डेटा इंटेलिजेंस के मुताबिक, जनवरी 2024 और दिसंबर 2024 के बीच वीर सिग्नेचर में टोटल 12 प्रॉपर्टी खरीदी गईं, जिनकी वैल्यू 202 करोड़ रुपये है. अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जैसे कई बॉलीवुड सितारों की भी वीर सिग्नेचर में अपनी प्रॉपर्टी है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















