Sundar Pichai: स्टूडेंट लाइफ में कुछ ऐसे दिखते थे सुंदर पिचई और शर्मिष्ठा दुबे, वायरल हुई आईआईटी की फोटो
IIT Kharagpur: सुंदर पिचई आगे जाकर गूगल के सीईओ बने और शर्मिष्ठा दुबे ने भी मैच ग्रुप के सीईओ का पद संभाला. यह दोनों एक साथ आईआईटी खड़गपुर में पढ़ते थे.

IIT Kharagpur: गूगल के सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) आज पूरी दुनिया के एक नामचीन शख्स हैं. सुंदर पिचई दुनिया की सबसे ताकतवर आईटी कंपनी गूगल के सर्वोच्च पद (Google CEO) पर बैठे हैं. हाल ही में उन्होंने गूगल में अपने 20 साल पूरे किए थे. इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो जारी की थी. इसे लाखों लोगों ने पसंद किया था. अब उनकी एक और अनदेखी तस्वीर सामने आई है, जो कि सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई. यह तस्वीर उनके आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) के दिनों की है. फोटो में उनके साथ मैच ग्रुप की सीईओ रहीं शर्मिष्ठा दुबे भी दिखाई दे रही हैं. इसमें दोनों काफी मासूम नजर आ रहे हैं. कई लोगों के लिए उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है.
My dad just shared this picture of his IIT KGP convocation (1993) with him, Sundar Pichai and Sharmistha Dubey in the same frame.
This is absolutely insane… pic.twitter.com/v9Hup5xhh1— Ananya Lohani (@ananyalohani_) May 6, 2024
शर्मिष्ठा दुबे के साथ दिखाई दिए सुंदर पिचई
उनकी स्टूडेंट लाइफ की इस तस्वीर को खासा पसंद किया जा रहा है. वह आईआईटी खड़गपुर में हुए कंवोकेशन की ड्रेस पहने हुए बैठे हैं. इसमें उनके साथ पढ़ने वाली शर्मिष्ठा दुबे (Sharmistha Dubey) भी बैठी हुई हैं. शर्मिष्ठा दुबे ने भी सुंदर पिचई की तरह सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए मैच ग्रुप (Match Group) के सीईओ का पद हासिल किया. मैच ग्रुप टिंडर (Tinder) और ओकेक्यूपिड (OkCupid) जैसे डेटिंग एप चलाता है. वह अपने बैच की इकलौती लड़की थीं.
आईआईटी खड़गपुर के कंवोकेशन की है तस्वीर
यह तस्वीर अनन्या लोहानी ने शेयर की है. उनके पिता भी सुंदर पिचई के साथ ही पढ़ते थे. ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर आज से पहले किसी ने नहीं देखी थी. उन्होंने लिखा कि मेरे पिता ने आईआईटी खड़गपुर कंवोकेशन 1993 की यह तस्वीर दिखाई. इसमें सुंदर पिचई और शर्मिष्ठा दुबे एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं. यह कमाल की बात है. अनन्या लोहानी भी दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
ऑनलाइन डेटिंग एप से बनाई शर्मिष्ठा दुबे ने पहचान
कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में सुंदर पिचई को भी टैग किया है. हालांकि, गूगल और अल्फाबेट (Alphabet) के सीईओ ने अभी तक इस तस्वीर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सुंदर पिचई और शर्मिष्ठा दुबे ने अमेरिका जाकर अपनी सफलता की कहानी लिखी है. शर्मिष्ठा दुबे को ऑनलाइन डेटिंग में आमूलचूल बदलाव लाने का क्रेडिट दिया जाता है.
ये भी पढ़ें
Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट ने की 267 करोड़ रुपये की लैंड डील, जानिए क्या करने वाली है कंपनी

Source: IOCL