LG Electronic Listing: शेयर बाजार में फ्रीज-टीवी बनाने वाली कंपनी की बंपर शुरुआत, 50% प्रीमियम पर लिस्टिंग, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
LG Electronic IPO Listing: लिस्टिंग के बाद शेयर में और तेजी देखी गई और यह 52.31 प्रतिशत चढ़कर 1,736.40 रुपये तक पहुंच गया. वहीं, एनएसई (NSE) पर एलजी का शेयर 1,710.10 रुपये के स्तर पर खुला.

LG Electronic Listing: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की दिवाली से पहले ही चांदी हो गई है. मंगलवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 5.05 प्रतिशत प्रीमियम पर शानदार लिस्टिंग की और 1,715 रुपये के स्तर पर जबरदस्त एंट्री की. यानी, इस शेयर को लेकर जितने भी अनुमान लगाए गए थे, वे सभी गलत साबित हुए. कंपनी का निर्गम मूल्य (Issue Price) 1,140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, यानी निवेशकों को प्रति शेयर 575 रुपये का मुनाफा हुआ.
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की धमाकेदार एंट्री
लिस्टिंग के बाद शेयर में और तेजी देखी गई और यह 52.31 प्रतिशत चढ़कर 1,736.40 रुपये तक पहुंच गया. वहीं, एनएसई (NSE) पर एलजी का शेयर 1,710.10 रुपये के स्तर पर खुला, जो निर्गम मूल्य से लगभग 50 प्रतिशत अधिक था.
सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,12,380.95 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बीते बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन तक 54.02 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के 11,607 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
निवेशकों की बल्ले-बल्ले
यहां पर ये ध्यान देने योग्य है कि हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के पिछले साल अक्टूबर में लिस्टेड होने के बाद, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड भारतीय शेयर बाजार में प्रवेश करने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी बन गई है. निवेशकों के लिए ये लिस्टिंग त्योहारी तोहफे से कम नहीं साबित हुई है.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की स्थापना साल 1997 में हुई थी. यह कंपनी शुरुआत में मोबाइल फोन और होम एप्लायंसेज़ के क्षेत्र में सक्रिय थी, लेकिन अब इसका फोकस मुख्य रूप से कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट पर है.
कंपनी का शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2025 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का शुद्ध लाभ 2,203.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि 2024 में यह 1,511.07 करोड़ रुपये और 2023 में 1,344.93 करोड़ रुपये था. ये दर्शाता है कि कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में लगातार मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया है और अपने प्रॉफिट में लगभग 64% की वृद्धि दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
Source: IOCL

































