गिरते बाजार में निफ्टी के लिए खुशखबरी! दिखा सकता है 4 फीसदी का अपमूव, ब्रोकरेज फर्म का बड़ा दावा
Share Market: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अनुमान लगाया है कि इस साल निफ्टी 50 इंडेक्स में गिरावट के मुकाबले रिटर्न की उम्मीद है. इसमें मौजूदा लेवल से 12 परसेंट की तेजी देखने को मिल सकती है.

Share Market: भारतीय शेयर बाजार बीते 5 महीनों से काफी बुरे दौर से गुजर रहा है. निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार से लगभग 40.5 करोड़ डॉलर के बराबर पैसा बाजार से निकाल चुके हैं. हालांकि, इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी जारी है और आगे भी इसकी उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच, जापान के ब्रोकरेज फर्म Nomura ने भारतीय बाजार को लेकर एक अनुमान लगाया है.
निफ्टी 50 में रिटर्न की उम्मीद
नोमुरा का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स में सितंबर 2024 में अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 16 परसेंट गिरावट के बावजूद 2025 में कुछ रिटर्न की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि निफ्टी के 22,932.9 (बुधवार को NSE पर बंद होने का लेवल) के मौजूदा लेवल से दिसंबर 2025 तक निफ्टी 23,784 के लेवल तक पहुंच जाएगा. यानी कि इस साल इसमें 3.7 परसेंट की मामूली बढ़त की उम्मीद है.
अपनी इस रिपोर्ट में नोमुरा ने कहा है कि साल के अंत तक निफ्टी 50 इंडेक्स 21,800 - 25,700 के दायरे में कारोबार कर सकता है. यानी कि मौजूदा लेवल 22,932.9 से इसमें 5 परसेंट तक की गिरावट या 12 परसेंट तक की तेजी देखने को मिल सकती है.
इन सेक्टर्स में बेहतर मौके
नोमुरा ने फाइनेंशियल, कंज्यूमर स्टेपल, FMCG, ऑयल और गैस, टेलीकॉम, पावर, फार्मा, इंटरनेट और रियल एस्टेट सेक्टर्स को लेकर उम्मीद जताई है. जबकि ऑटो, कैपिटल गुड्स, सीमेंट, हॉस्पिटल और मेटल्स को 'अंडरवेट' की कैटेगरी में रखा है. अपने पसंदीदा शेयरों के पोर्टफोलियो में नोमुरा ने Axis Bank को भी जोड़ा है. जबकि Hyundai Motor India, Nippon India AMC और GE Vernova T&D को पोर्टफोलियो से हटा दिया है. इसी तरह से Nomura ने अपनी कम पसंदीदा स्टॉक की लिस्ट में Voltas और ABB India को शामिल किया है, जबकि Maruti Suzuki और Havells को लिस्ट से हटा दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
Gratuity payment करने से एम्प्लॉयर इस स्थिति में कर सकता है मना, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















