अनिल अंबानी के लिए रिलायंस पावर ने खोल दिया कुबेर का खजाना! 180 दिनों में 50 फीसदी की तेजी
शुक्रवार को रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 19 फीसदी उछलकर 53 रुपये तक पहुंच गए, जबकि रिलायंस होम फाइनेंस में 10 फीसदी की तेजी आई और यह 3.64 रुपये पर बंद हुआ.

शेयर बाजार में शुक्रवार को एक बार फिर अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाले ADAG ग्रुप की कंपनियों ने धमाल मचा दिया. रिलायंस पावर, रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, तीनों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. हालांकि इनमें रिलायंस पावर सबसे आगे रहा, इस शेयर में एक दिन में 19 फीसदी की तेजी देखी गई. इस तेजी के कारण निवेशकों में उम्मीदों की लहर दौड़ गई. इसके साथ ही अब ये भी सवाल उठने लगा है कि क्या यह उछाल सिर्फ एक झलक है या लंबी रेस की शुरुआत?
शेयरों में आया तूफानी तेजी
शुक्रवार को रिलायंस पावर के शेयर 19 फीसदी उछलकर 53 रुपये तक पहुंच गए, जबकि रिलायंस होम फाइनेंस में 10 फीसदी की तेजी आई और यह 3.64 रुपये पर बंद हुआ. उधर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 10.5 फीसदी उछलकर 313 रुपये तक पहुंच गए. इस रैली के पीछे सिर्फ बाज़ार का मूड नहीं, बल्कि ठोस वजहें और कंपनी के हाल के कदम हैं.
रिलायंस पावर की वजह से आ रही है इतनी तेजी
देखा जाए तो इस तेजी के पीछे दो मुख्य कंपनियां हैं, रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर. दोनों कंपनियों ने बीते समय में भारी कर्ज और कमजोर प्रदर्शन का दौर देखा, लेकिन अब इनकी रणनीति, वित्तीय स्थिति और भविष्य की योजनाएं बाजार को नया भरोसा दे रही हैं.
रिलायंस पावर की बात करें तो वह अब खुद को सिर्फ बिजली उत्पादक नहीं, बल्कि एक प्रमुख री-न्यूएबल एनर्जी प्लेयर के रूप में स्थापित करने में जुटी है. हाल ही में, रिलायंस की सब्सिडियरी NU Suntech ने 25 साल के लिए 930 MW सोलर पावर और 1860 MWh बैटरी स्टोरेज की डील साइन की है. करीब 10,000 हजार करोड़ का यह प्रोजेक्ट एशिया का सबसे बड़ा सोलर+स्टोरेज प्लांट होगा.
वहीं, NU Energies ने 350 MW सोलर + 700 MWh स्टोरेज प्रोजेक्ट भी अपने नाम किया है, जिससे कंपनी का क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो और मज़बूत हुआ है. दूसरी ओर भूटान सरकार के साथ 500 MW के सोलर प्रोजेक्ट के लिए टर्म शीट साइन की गई है. 2,000 करोड़ का यह जॉइंट वेंचर भूटान में अब तक का सबसे बड़ा प्राइवेट फॉरेन इन्वेस्टमेंट है.
मुनाफे में वापसी नया फंड और मजबूत बैलेंस शीट
रिलायंस पावर ने मार्च तिमाही में 126 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 397 करोड़ का घाटा था. खर्चों में कटौती और फाइनेंसिंग कॉस्ट घटने के कारण यह टर्नअराउंड संभव हुआ है.
इसके अलावा, मई महीने में रिलायंस पावर ने 392 करोड़ का कैपिटल रेज किया, जो कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और Basera Home Finance द्वारा वॉरंट कन्वर्जन के ज़रिए आया. इससे कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति में सुधार और लचीलापन बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: एक दिन में सोने की कीमतों में 5000 रुपये का उछाल, जानें आपके शहर में कितना है 10 ग्राम का भाव?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























