ट्रेन के सफर के दौरान उठा पाएंगे टेस्टी खाने का लुत्फ! देश के 60 रेलवे स्टेशनों में जल्द शुरू होगी RailRestro की फूड सर्विस
गौरतलब है कि बिहार की स्टार्टअप कंपनी रेलरेस्ट्रो (RailRestro) ने ट्रेन में सप्लाई करने का बिजनेस शुरू किया है. कंपनी देशभर के 50 से 60 रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू करेगी.

रेलवे को देश के आम आदमी की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. हर महीने लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को रेलवे के खाने को लेकर रहती है. पिछले कुछ सालों में रेलवे ने बड़े बदलाव किए हैं जिससे रेलवे स्टेशन (Railway Station) और ट्रेनों में मिलने वाले खाने की क्वालिटी में बहुत फर्क देखने को मिला है.
रेलवे की हर समय यह कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को खाने की अच्छी क्वालिटी (Good Quality Food) मिलें. कई बार लोग ट्रेन में लंबी यात्रा करते हैं. ऐसे में इस दौरान घर से लाया हुआ खाना एक दिन से ज्यादा नहीं चलता है. बाद में वह ट्रेन में ही खाने का ऑर्डर (Food Order) करते हैं.
रेलरेस्ट्रो यात्रियों को ट्रेन में देगा खाने की सुविधा
ऐसे में ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है. अब रेलरेस्ट्रो देश के बड़े 50 से 60 रेलवे स्टेशनों में ऑर्डर करने पर खाना ट्रेन में पहुंचाएगी. बिहार की स्टार्टअप कंपनी रेलरेस्ट्रो (RailRestro) ने ट्रेन में सप्लाई करने का बिजनेस शुरू किया है. कंपनी देशभर के 50 से 60 रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू करेगी. रेलरेस्ट्रो कंपनी को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा Approved होनी चाहिए.
इस स्टेशनों में मिलेगी फूड डिलीवरी की सुविधा
रेलरेस्ट्रो (RailRestro) देशभर कई रेलवे स्टेशनों पर खाने की सुविधा देगा. खबरों के मुताबिक रेलरेस्ट्रो खाने की सुविधा ओडिशा के भुवनेश्वर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ ,कानपुर, दीन दयाल उपाध्याय और गोरखपुर, पश्चिम बंगाल के आसनसोल और हावड़ा, राजस्थान के जयपुर, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, तिरुपति, छत्तीसगढ़ के रायपुर में यह सुविधा शुरू की जाएगी. इसके अलावा और भी कई स्टेशनों यह सुविधा शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
नियमों में बदलाव! 1 अप्रैल से 20 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों को जनरेट करना होगा E-invoice
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























