ईद के मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेनः हावड़ा-नौतनवा के बीच ट्रेन का ऐलान

नई दिल्लीः ईद पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस महीने आने वाली ईद के लिए हावड़ा-नौतनवा-हावड़ा के बीच एक जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा. नॉर्दन रेलवे ने ऐलान किया है कि हावड़ा से 24 जून और नौतनवा से 25 जून को इस रेलवे को चलाने की घोषणा की जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 03067 हावड़ा-नौतनवा स्पेशल गाड़ी 24 जून दिन शनिवार को हावड़ा से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 22.30 बजे नौतनवा पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि वापसी यात्रा में 03068 नौतनवा-हावड़ा स्पेशल गाड़ी 25 जून दिन रविवार को नौतनवा से 23.45 बजे चलकर दूसरे दिन 20.15 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी.
यादव ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआर (सिटिंग कम लगेज रेक) के 2, स्लीपर क्लास के 11, एसी स्लीपर क्लास टू टीयर का एक और एसी स्लीपर क्लास थ्री टियर के 6 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे. ये गाड़ी स्पेशल ईद के मौके के लिए खास चलाई जा रही है और आगे के लिए अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















