Q2 Results : इस कंपनी को दूसरी तिमाही में हुआ 8.8 फीसदी का नुकसान, जानें कितना गिरा मुनाफा?
Manappuram Finance Q2 Result: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस का समेकित शुद्ध लाभ आय में आई गिरावट की वजह से 8.8 फीसदी गिरकर 369.88 करोड़ रुपये पर आ गया.
Manappuram Finance Q2 Result: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस का समेकित शुद्ध लाभ आय में आई गिरावट की वजह से 8.8 फीसदी गिरकर 369.88 करोड़ रुपये पर आ गया. गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 405.44 करोड़ रुपये रहा था.
8.8 फीसदी गिरा लाभ
कंपनी के मुताबिक, एक साल पहले की तुलना में जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका लाभ 8.8 फीसदी गिरा है. हालांकि दूसरी तिमाही में उसकी समेकित प्रबंधन-अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) 5.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 28,421.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
आय में आई कमी
मणप्पुरम फाइनेंस की परिचालन से होने वाली आय में 2.15 प्रतिशत की कमी आई है. यह एक साल पहले की समान अवधि के 1,565.58 करोड़ रुपये से घटकर 1,531.92 करोड़ रुपये पर आ गई. निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 0.75 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है.
क्या बोले कंपनी के सीईओ?
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी वी पी नंदकुमार ने कहा, "इस तिमाही में हमारी कारोबार मात्रा में खासी तेजी देखी गई. गोल्ड लोन, माइक्रोफाइनेंस या होम एवं ऑटो लोन पोर्टफोलियो में हम आगे बढ़े."
यह भी पढ़ें:
PM Kisan: किसानों के खाते में 2000 की जगह आएंगे पूरे 5000 रुपये, मिलेगा एक्सट्रा फायदा, जानें कैसे?
EPFO: खुशखबरी! करोड़ों लोगों के खाते में आ गया ब्याज का पैसा, चेक करें अपने खाते का बैलेंस