(Source: Poll of Polls)
Most Powerful Currency: डॉलर-यूरो सब फेल...इस मुस्लिम देश की करेंसी के सामने किसी की नहीं चलती
संयुक्त राष्ट्र सिर्फ 180 करेंसीज को आधिकारिक मान्यता देता है. हर देश की करेंसी की अपनी एक वैल्यू होती है, लेकिन सबसे ताकतवर करेंसी वह मानी जाती है जिसकी खरीदने की ताकत सबसे ज़्यादा होती है.

Most Powerful Currency: जब भी हम किसी पावरफुल करेंसी की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले अमेरिकी डॉलर और यूरो आता है. हालांकि, असलियत में ऐसा नहीं है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जिनकी करेंसी डॉलर या यूरो के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत है. चलिए, आज आपको उन देशों की करेंसी के बारे में बताते हैं, जो दुनिया में इस वक्त सबसे पावरफुल मानी जाती हैं.
180 करेंसीज को आधिकारिक मान्यता
दुनियाभर में करीब 195 देश हैं, लेकिन संयुक्त राष्ट्र सिर्फ 180 करेंसीज को आधिकारिक मान्यता देता है. हर देश की करेंसी की अपनी एक वैल्यू होती है, लेकिन सबसे ताकतवर करेंसी वह मानी जाती है जिसकी खरीदने की ताकत सबसे ज़्यादा होती है. यानि उस करेंसी से किसी देश में कितनी चीजें खरीदी जा सकती हैं और एक यूनिट करेंसी के बदले में कितनी विदेशी करेंसी मिलती है, यही तय करता है कि उस देश की करेंसी कितनी पावरफुल है.
कैसे तय होती है करेंसी की ताकत?
किसी करेंसी की ताकत कई चीजों पर निर्भर करती है. जैसे कि उस देश की आर्थिक स्थिति, महंगाई की दर, एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट का बैलेंस, प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता, सरकार और सेंट्रल बैंक की नीतियां और अंतरराष्ट्रीय मांग. करेंसी की कीमत को डॉलर या भारतीय रुपये के मुकाबले तौला जाता है, ताकि उसकी असल ताकत का अंदाज़ा लगाया जा सके.
दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी
इस लिस्ट में टॉप पर है कुवैती दिनार (KWD), जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये में 280.95 रुपये और अमेरिकी डॉलर में 3.26 यूएस डॉलर है. कुवैत की अर्थव्यवस्था तेल के विशाल भंडार पर टिकी है और देश में टैक्स नहीं होने की वजह से करेंसी की मांग काफी ज्यादा रहती है. यही वजह है कि KWD दुनिया की सबसे महंगी और मजबूत करेंसी मानी जाती है.
ये हैं दुनिया की टॉप 10 करेंसी
Kuwaiti Dinar (KWD) - 280.95 रुपये
Bahraini Dinar (BHD) - 228.38 रुपये
Omani Rial (OMR) - 223.60 रुपये
Jordanian Dinar (JOD) - 121.41 रुपये
British Pound (GBP) - 113.36 रुपये
Gibraltar Pound (GIP) - 113.22 रुपये
Swiss Franc (CHF) - 105.08 रुपये
Cayman Island Dollar (KYD) - 103.28 रुपये
Euro (EUR) - 97.93 रुपये
United States Dollar (USD) - 86.10 रुपये
ये भी पढ़ें: अडानी और अंबानी को 2.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, इन भारीतय कारोबारियों को भी चुकानी पड़ी ट्रंप के टैरिफ की भारी कीमत
Source: IOCL
























