अडानी और अंबानी को 2.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, इन भारतीय कारोबारियों को भी चुकानी पड़ी ट्रंप के टैरिफ की भारी कीमत
Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते ग्लोबल मार्केट में उथल-पुथल मची हुई है. इसका खामियाजा भारत सहित दुनियाभर के तमाम कारोबारियों को भुगतना पड़ा है.

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों का असर कुछ ऐसा है कि इससे दुनिया के तमाम अरबपतियों की संपत्ति में भारी गिरावट आई है. इनमें भारत के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल हैं. इन दोनों कारोबारी दिग्गजों के नेटवर्थ में साल 2025 में अब तक 30.5 बिलियन डॉलर (2.6 लाख करोड़ रुपये) की भारी गिरावट आई है. इनके अलावा, अजीम प्रेमजी, शिव नादर, दिलीव सांघवी जैसे तमाम उद्योगपति भी टैरिफ के असर की चपेट में आए हैं.
मुकेश अंबानी को हुआ इतना नुकसान
सबसे पहले बात करते हैं भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की. उनकी संपत्ति में 3.42 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. इसी के साथ, वह दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं. इस लिस्ट में अब वह 87.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 17वें नंबर पर हैं. उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर को इस साल क्रमश: 0.10 और 24 परसेंट का नुकसान हुआ है.
गौतम अडानी का भी नेटवर्थ हुआ कम
इसी तरह से गौतम अडानी की संपत्ति भी 6.05 बिलियन डॉलर कम हुआ है. उनकी कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को इस साल लगभग 9 परसेंट नुकसान झेलनी पड़ी है. जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल को 2.4 बिलियन डॉलर और HCL टेक्नोलॉजीज के मालिक शिव नादर को सबसे ज्यादा 10.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट
इस दरमियान भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट आई है क्योंकि विदेशी निवेशक लगातार भारतीय शेयरों को बेच रहे हैं. विदेशी निवेशकों ने 1 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच 31,575 करोड़ रुपये भारतीय शेयरों से निकाल लिए हैं. 2025 में अब तक शेयर बाजार से करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये की निकासी हो चुकी है. इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में 4.5 परसेंट तक की गिरावट आई है. BSE मिडकैप और स्मॉलकैप में 14 और 17 परसेंट की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















