PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के अकाउंट में कल आएंगे 2000 रुपये, पीएम मोदी भेजेंगे किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त
KISAN Samman Nidhi 18th instalment: किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के रूप में करीब 9.4 करोड़ किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
KISAN Samman Nidhi 18th instalment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार, 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र जा रहे हैं. वहां वह मुंबई में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि (KISAN Samman Nidhi) की 18वीं किस्त के तौर पर 2000 रुपये किसानों के अकाउंट में भी भेजे जाएंगे. इसके अलावा वह एग्रीकल्चर और एनिमल हसबेंडरी सेक्टर के 23,300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट और बंजारा विरासत म्यूजियम (Banjara Virasat Museum) का उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम मोदी थाणे में करीब 32,800 करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट और आरे से बीकेसी के बीच मुंबई मेट्रो की लाइन 3 का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा भी वह कई प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाले हैं.
9.4 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे
पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के रूप में करीब 9.4 करोड़ किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करने वाले हैं. इसके साथ ही इस स्कीम के तहत किसानों को दिया गया पैसा 3.45 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा. मुंबई में पीएम मोदी किसानों के लिए कई और ऐलान भी करने वाले हैं. वह नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना (NaMo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana) के तहत करीब 2000 करोड़ रुपये जारी करने वाले हैं. इसके अलावा एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Agriculture Infrastructure Fund) के करीब 1,920 करोड़ रुपये के 7,500 प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे. साथ ही 1,300 करोड़ रुपये टर्नओवर वाले 9,200 फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनइजेशन (FPO) भी देश को समर्पित किए जाएंगे.
19 मेगावाट क्षमता वाले 5 सोलर पार्क का उद्घाटन भी करेंगे
पीएम मोदी वाशिम से सुबह 11.15 बजे पहुंचेंगे. यहां वह जगदंबा माता मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके अलावा संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर भी पुष्प अर्पण करेंगे. इसके अलावा वह 19 मेगावाट क्षमता वाले 5 सोलर पार्क का उद्घाटन भी करेंगे. यह सोलर पार्क मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना के तहत बनाए गए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Mark Zuckerberg: मार्क जकरबर्ग बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान, जानिए अब किस से लेंगे टक्कर